POORAN RAWAT/EDITOR
जिला विकास प्राधिकरण के आशीर्वाद से अवैध कॉलोनाइजर की आई मौज
रुद्रपुर नगर निगम क्षेत्र के भदईपुरा मोहल्ले में इन दिनो सरकार के नाम का इस्तेमाल कर शहर के कुछ कॉलोनाइजर लगभग 5 एकड़ भूमि पर एक अवैध कॉलोनी विकसित कर रहे हैं…. जिला विकास प्राधिकरण में बिना नक्शा पास कराए विकसित हो रही इस अवैध कॉलोनी में कॉलोनाइजर द्वारा एक सरकारी बोर्ड भी लगाया गया है….जिस पर यह साफ लिखा है कि….सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त…. यानी साफ है कि अब अवैध कॉलोनियों में प्लॉट बेचने के लिए कॉलोनाइजर सरकार के नाम का दुरुपयोग भी खुलेआम कर रहे हैं….और तो और कॉलोनाइजर द्वारा मौके पर स्थित सरकारी रोड़ के स्वरूप के साथ छेड़छाड़ कर अपने निजी स्वार्थों के लिए सरकारी रोड को भी सीसी रोड में तब्दील कर दिया गया है….
इस पूरे मामले पर जब हमने जिला विकास प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया तो उन्होंने इस पूरे मामले में कोई रुचि नहीं दिखाई… अब सवाल यह उठता है कि गली मोहल्लों में छोटे-छोटे मकान और दुकान बनाने वालों लोगो के यहां तो प्राधिकरण की टीम नक्शे की जांच करने पहुंच जाती है पर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से कॉलोनी विकसित करने वाले ऐसे कॉलोनाइजर के खिलाफ विकास प्राधिकरण क्यों कार्रवाई नहीं कर रहा है ?….क्या अवैध कालोनियों पर प्राधिकरण इसी तरह से मेहरबानी दिखाता रहेग ?