POORAN RAWAT/EDITOR
बीते 12 अक्टूबर को रुद्रपुर में दिनदहाड़े हुई प्रकाश धामी की हत्या के मामले में रुद्रपुर कोतवाली पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं….हालांकि पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस टीम ने आज प्रकाश धामी के सबसे खास राजदार नबी हसन को हिरासत में लेकर नबी हसन से गहन पूछताछ शुरू कर दी है….गौरतलब है कि इस पूरे मामले की प्रारंभिक जांच में पुलिस कोया पता चला है कि नबी हसन ही प्रकाश धामी का सबसे बड़ा राजदार था और प्रकाश धामी के साथ ज्यादातर नबी हसन ही चलता था….वहीं सूत्रों की मानें तो प्रकाश धामी के सभी छोटे और बड़े बजट का ब्यौरा भी नबी हसन के पास ही मौजूद रहता था…. पुलिस की शक की सुई नबी हसन के तरफ इसलिए भी घूम रही है क्योंकि वारदात के दिन नबी हसन जिले में मौजूद नहीं था…. जबकि नबी हसन साये के तरह हमेशा प्रकाश धामी के साथ मौजूद रहता था….
(नबी हसन,मृतक प्रकाश धामी का राजदार)
उधर इस पूरे मामले को लेकर पुलिस की कई टीमें फिलहाल एक दर्जन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है….पर अभी तक इस पूरे मामले में पुलिस के हाथ कोई महत्वपूर्ण सुराग नहीं लगा है….दरअसल दिनदहाड़े रुद्रपुर में बेखौफ शातिर अपराधियों ने पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड की वारदात को अंजाम देकर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को एक बड़ी चुनौती दी है और अगर जल्द ही पुलिस इस इस पूरे मामले का खुलासा नहीं कर पाती है तो पुलिस की किरकिरी होना भी तय है….क्योंकि रुद्रपुर के स्थानीय भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल के साथ-साथ सामाजिक,धार्मिक और व्यापारिक संगठन के लोग भी शहर में लगातार बढ़ रही आपराधिक वारदातों को लेकर चिंता जता चुके हैं….फिलहाल पुलिस को यह समझ लेना चाहिए कि अब समय आ गया है कि रुद्रपुर में पुलिस अपराध और अपराधियों पर बेहद सख्ती से अंकुश लगाएं….नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब उत्तरप्रदेश के शातिर अपराधी रुद्रपुर को अपना गढ़ बना लेंगे और बेखौफ ढंग से वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा देंगे|
अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं प्रकाश धामी के हत्यारे….हिरासत में लिया गया धामी का सबसे खास राजदार
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on