POORAN RAWAT/EDITOR
**गोलमाल है भाई सब गोलमाल है**
कोरोना के खिलाफ जंग में एक तरफ जहां ऊधमसिंहनगर जिले के कई सामाजिक,धार्मिक और राजनीतिक लोग बढ़-चढ़कर निस्वार्थ भाव से भूखे-प्यासे,गरीब और असहाय लोगों को राहत खाद्य सामग्री के साथ-साथ भोजन मुहैया कराने के कार्य में दिन-रात लगे हुए हैं….वहीं दूसरी तरफ वैश्विक आपदा के इस घड़ी में रुद्रपुर के कुछ कुछ लोग…. बाप बड़ा ना भैया,सबसे बड़ा रुपैया के सिद्धांत पर काम करते हुए….जिला प्रशासन को राहत खाद्य राहत सामग्री किट मुहैया कराने के नाम पर लाखों रुपए के वारे न्यारे कर रहे हैं….देश की एक बड़ी राजनीतिक पार्टी से जुड़े हुए रुद्रपुर के रहने वाले ये कुछ तथाकथित दिग्गज राहत खाद्य सामग्री की सप्लाई के नाम पर राष्ट्रीय आपदा की इस घड़ी में मानवता को शर्मसार करते हुए अपनी जेब भरने से भी नहीं चूके रहे हैं….इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष एवं देवभूमि व्यापार मंडल के महामंत्री विजय फुटेला ने अपने ही संगठन के एक पदाधिकारी पर प्रशासन के साथ मिलकर मुनाफाखोरी के उद्देश्य से राहत खाद्य सामग्री किट सप्लाई करने का ठेका एक विशेष व्यक्ति को दिलाने का आरोप लगाते हुए देवभूमि व्यापार मंडल के महामंत्री पद से इस्तीफा भी दे दिया है…. इस बेहद गंभीर मामले से आहत होकर आज देवभूमि युवा व्यापार मंडल के महामंत्री सोनू खुराना ने भी अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है….
(विजय फुटेला,कोषाध्यक्ष,भाजपा, ऊधमसिंहनगर)
उधर सूत्रों की मानें तो इस पूरे मामले में जिला प्रशासन की तरफ से घोर लापरवाही बरती गई और बिना कोई ई-टेंडर निकालें एक ही व्यक्ति को बड़े पैमाने पर हजारों की संख्या में राहत खाद्य सामग्री किट सप्लाई करने का ठेका दे दिया गया….चलिए अगर यह भी मान लिया जाए कि आपदा के वक्त टेंडर निकालने का समय जिला प्रशासन के पास नहीं होता है पर इतना तो हो सकता था कि जब बड़े पैमाने पर जिला प्रशासन को राहत खाद्य सामग्री खरीदनी थी तो एक व्यक्ति के स्थान पर कई थोक व्यापारियों को राहत खाद्य सामग्री किट खरीदने का ठेका दिया जा सकता था….पर ना जाने क्यों जिला प्रशासन ने इस पूरे मामले में केवल एक व्यक्ति को ही अपना आशीर्वाद प्रदान किया….उधर इस बेहद संवेदनशील और गंभीर मामले पर राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ का क्या कहना है जरा आप भी सुनिए….
(तिलकराज बेहड़,पूर्व स्वास्थ्य मंत्री,उत्तराखंड)
इस पूरे मामले पर रुद्रपुर के भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल का भी यह कहना है कि अगर इस पूरे मामले में घोटाला हुआ है तो निश्चित तौर पर इस पूरे मामले की गहन जांच जिला प्रशासन को करवानी चाहिए….अब सवाल यह उठता है कि मुनाफाखोरी के उद्देश्य से राष्ट्रीय आपदा के समय जिन व्यक्तियों के द्वारा मानवता को शर्मसार कर इस पूरे कार्य को अंजाम दिया गया क्या उन व्यक्तियों के खिलाफ वह संगठन कोई कार्रवाई करेगा जिस संगठन के नाम पर उन व्यक्ति की समाज में पहचान बनी हुई है ?
क्या जिला प्रशासन अब इस पूरे मामले में कोई कार्यवाही करेगा ?
क्या जिला प्रशासन आरोपियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम,आवश्यक वस्तु अधिनियम और महामारी अधिनियम अथवा अन्य सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करवाएगा ?
******* आज का ज्ञान*******
किसी ने पूछा….यह मिर्ची किस मौसम में लगती है
मैंने कहा-इसका कोई मौसम नहीं….जब सच बोलो तब लगती है!
– शिव कुमार अग्रवाल ,चेयरमैन ,कुमार ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज