POORAN RAWAT/EDITOR
यूपी के 5 जनपदों के साथ ही नेपाल की सीमा से लगे हुए तराई में बसे जनपद ऊधमसिंहनगर में दशहरा और दिवाली के त्यौहार के मद्देनजर इन दिनों बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाने वाले शराब माफियाओं के खिलाफ आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है….इसी क्रम में आज संयुक्त आयुक्त कुमाऊं के.के कांडपाल के निर्देश पर उप आबकारी आयुक्त नैनीताल परिक्षेत्र के नेतृत्व में ऊधमसिंहनगर के काशीपुर सर्किल के बरखेड़ी और तुमड़िया डैम के आस-पास दबिश डालकर आबकारी विभाग की टीम ने 1700 लीटर कच्ची शराब बरामद की….
इसके अलावा कच्ची शराब बनाने की 12 भट्ठियों को भी आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर ही ध्वस्त कर दिया….साथ ही बरखेड़ी और तुमड़िया डैम के आस-पास क्षेत्रों से लगभग दस हज़ार लीटर लाहन को भी आबकारी विभाग की टीम में मौजूद सिपाहियों द्वारा नष्ट किया गया….सहायक आबकारी आयुक्त जनपद प्रवर्तन नैनीताल,समस्त आबकारी निरीक्षक नैनीताल और ऊधमसिंहनगर, जनपद प्रवर्तन ऊधमसिंहनगर,मंडलीय प्रवर्तन दल कुमाऊँ के सभी अधिकारी और सिपाही आबकारी विभाग की इस बड़ी छापामार कार्यवाही में शामिल रहे….अवैध शराब के खिलाफ जिले में आबकारी विभाग की इस बड़ी कार्रवाई से फिलहाल शराब तस्करों में खलबली मच गई है|