POORAN RAWAT/EDITOR
(नरेंद्र टोलिया,डीजीएम,विद्युत वितरण खंड रुद्रपुर….रात के वक्त ड्यूटी में पूरी तरह से मुस्तैद)
ड्यूटी के प्रति वचनबद्धता की एक शानदार मिसाल कायम करते हुए उत्तराखंड ऊर्जा निगम के अधिकारी और कर्मचारी भी कोरोना के खिलाफ जंग के मैदान में दिन-रात उतर कर निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं….
एक तरफ जहां कोरोना के खिलाफ जंग में डॉक्टर,नर्स,तकनीकी चिकित्सा स्टाफ और पुलिस-प्रशासन के साथ ही सफाई कर्मचारी भी मैदान में डटे हुए हैं,वहीं दूसरी तरफ देश में जारी लॉक डाउन के कारण अपने-अपने घरों में मौजूद लोगों को बिना किसी बाधा के विद्युत की आपूर्ति मिलते रहे इसके लिए दिन-रात विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मैदान में डट कर पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं….
उधर रुद्रपुर विद्युत वितरण खंड में तैनात चार अधिशासी अभियंता,9 एसडीओ, 17 जूनियर इंजीनियर और 115 लाइन स्टाफ का दल दिन-रात कोरोना के खिलाफ जंग में अपने कर्तव्य का पालन करते हुए नियमित तौर पर बिना किसी बाधा के विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने के काम में लगे हुए हैं….
गौरतलब है कि कोरोना के खिलाफ जंग में उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन निगम के सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने एक दिन का वेतन भी मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान करेंगे|
कोरोना के खिलाफ जंग में ऊर्जा निगम के अधिकारी और कर्मचारी भी दिन-रात मैदान में डट कर दे रहे हैं अपना पूरा योगदान
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on