POORAN RAWAT/EDITOR
कोरोना के डर से एक तरफ जहां कई अस्पताल संचालकों ने अपने अस्पताल बंद कर दिए हैं,वहीं दूसरी तरफ रुद्रपुर के किच्छा रोड पर स्थित चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल प्रबंधन ने मानवता का धर्म अपनाते हुए मेडिकल कॉलेज को भूखे-प्यासे,गरीब और असहाय लोगों के इलाज के लिए खोल दिया है….साथ ही यहां आने वाले लोगों को मेडिकल जांच की सुविधा के साथ-साथ कॉलेज प्रबंधन द्वारा नि:शुल्क रूप से भोजन की व्यवस्था भी करवाई जा रही है….
हम आपको बता दें कि चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल प्रबंधन के एमडी डॉ किशोर चंदोला ने बीते 26 मार्च को जिलाधिकारी को एक पत्र लिखकर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज प्रबंधन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के विरुद्ध बचाव एवं उपचार के लिए निस्वार्थ रूप से अपना योगदान देने इच्छा जाहिर की गई थी….जिसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर वर्तमान समय में चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हो रहा है….
आपदा और संकट की इस घड़ी में चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज प्रबंधन द्वारा समाज हित में किए जा रहे मानवता के कार्य से निजी अस्पताल संचालकों को भी सबक लेना चाहिए….आपदा के वक्त मानवता का धर्म निभाने वाले चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के बारे में बस यही कहा जा सकता है कि….
जमीर जिंदा रख इंसानियत जिंदा रख,सुल्तान भी बन जाए तो दिल में फकीर जिंदा रख,हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर जिंदा रख,हार जा चाहे जिंदगी में सब कुछ,मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिंदा रख|