POORAN RAWAT/EDITOR
कोरोना के खिलाफ जंग में रुद्रपुर के दिल्ली,नैनीताल,बरेली और देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर सशस्त्र सीमा बल के जवानों को तैनात कर दिया गया है….लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ अब जिला पुलिस प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करने जा रहा है….इसी के मद्देनजर रुद्रपुर में अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती कर दी गई है….
फिलहाल अभी रुद्रपुर में एक कंपनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों को तैनात किया गया है और सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने आज से ही कोरोना के खिलाफ जंग में सड़कों पर उतर कर मोर्चा संभाल लिया है….
गौरतलब है कि बीते 15 अप्रैल को राज्य के पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने यह भी यह साफ कहा था कि राज्य में लॉक डाउन का उल्लंघन कर बिना मास्क पहने सार्वजनिक स्थानों पर निकलने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस मुकदमा लिखने के साथ ही सख्त कानूनी कार्रवाई भी करेगी|
कोरोना खिलाफ जंग में अर्धसैनिक बल के जवान उतरे मैदान में….रुद्रपुर में एक कंपनी अर्धसैनिक बल के जवानों को किया गया तैनात
LEAVE A REPLY
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
Very good effort Editor Shaib for current update news for all field
Всем привет, подскажите, кто-то заказывал себе авто из США на этом сайте http://atlanticexpress.com.ua?