POORAN RAWAT/EDITOR
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज अपने परिवार सदस्यों के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए दिन-रात युद्ध स्तर पर जुटे हुए स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ,पर्यावरण मित्रों,अति आवश्यक सेवा में लगे हुए लोगों और प्रेस मीडिया के लोगों काआज थाली बजाकर आभार व्यक्त किया व्यक्त….
उधर रुद्रपुर की मॉडल कॉलोनी में भी आज आकांक्षा ऑटोमोबाइल के मालिक पुनीत अग्रवाल के परिवारिक सदस्यों,ग्राम भूरारानी में वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण के परिवारिक सदस्यों और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मीना शर्मा के परिवारिक सदस्यों ने भी थाली बजाकर कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए युद्ध स्तर पर जुटे हुए स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ,पर्यावरण मित्रों,अति आवश्यक सेवा में लगे हुए लोगों और प्रेस मीडिया के लोगों का आज थाली बजाकर आभार व्यक्त किया….
गौरतलब है कि लगातार फैल रहे कोरोना के संक्रमण के मद्देनजर राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 31 मार्च तक उत्तराखंड में लॉक डाउन के आदेश जारी कर दिए हैं|