POORAN RAWAT/EDITOR
रुद्रपुर के ग्राम शिमला पिस्तौर में इन दिनों रुद्रपुर की ब्लॉक प्रमुख ममता जलहोत्रा के पति एवं सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा सहित भाजपा के 3 नेता सत्ता की हनक दिखाते हुए धड़ल्ले से कृषि भूमि पर 3 अलग-अलग अवैध कालोनियों का निर्माण कर रहे हैं….
एक तरफ जहां इन दिनों रुद्रपुर तहसील प्रशासन फाजलपुर में अवैध रूप से बने मकानों,दुकानों और भवनों को ध्वस्त करने की कार्रवाई कर रहा है,वहीं दूसरी तरफ जिला विकास प्राधिकरण के नाक के नीचे ग्राम शिमला पिस्तौर में कृषि भूमि पर अवैध रूप से विकसित हो रही भाजपाइयों की इन अवैध कॉलोनियों के खिलाफ ना तो जिला विकास प्राधिकरण और ना ही तहसील प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई की जा रही है….
दरअसल अवैध रूप से धड़ल्ले से विकसित हो रही इन अवैध कॉलोनियों में घर का सपना देखने वाले ग्राहक बिना जांचे-परखे प्लॉट अथवा मकान तो ले लेते हैं पर बाद में जब प्राधिकरण उनका नक्शा पास नहीं करता है तो उन्हें कंपाउंडिंग अथवा जुर्माने सहित अतिरिक्त शुल्क देकर नक्शा पास करवाने के लिए मजबूर होना पड़ता है और कभी-कभार तो ग्राहक को सही नक्शा पास करवाने के लिए अपने बने बनाए मकान का कुछ हिस्सा ध्वस्त भी करवाना पड़ता है….
इसलिए त्योहारों के सीजन में आपाधापी और जल्दबाजी में प्लॉट अथवा मकान लेने वाले ग्राहकों को यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि वह प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत कालोनियों में ही प्लॉट अथवा मकान खरीदे नहीं तो आने वाले समय में उन्हें निश्चित रूप से आर्थिक नुकसान तो झेलना ही पड़ेगा|
जब सैंया भए प्राधिकरण,तो डर काहे का….जानिए कैसे रुद्रपुर में सत्ताधारी पार्टी के नेता दिखा रहे सत्ता की हनक
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on