POORAN RAWAT/EDITOR
जन मुद्दों को लेकर अपनी ही सरकार में अपनी उपेक्षा और लगातार हावी हो रही अफसरशाही के विरोध में अब किच्छा के भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने लोकतांत्रिक तरीके से सड़क पर उतर कर मोर्चा खोलने का मन बना लिया है….दरअसल भाजपा विधायक राजेश शुक्ला को एक बात समझ में आ गई है कि अगर विनम्रता से अधिकारी उनकी बात ना सुने और जनहित के मुद्दों पर उचित निर्णय न लें तो उन्हें क्या करना चाहिए….गौरतलब है कि बीते दिनों पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में काम करने वाले लगभग 200 मजदूरों को विश्वविद्यालय प्रशासन ने घर बैठा दिया था और इस पूरे मामले को लेकर जब भाजपा विधायक ने विश्वविद्यालय प्रशासन और कुलपति से बात की तो उनकी सुनवाई नहीं हुई अंततः विधायक शुक्ला विश्वविद्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए और कुछ ही घंटों के बाद विधायक जी की मांगे मान ली गई….
(पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में धरने पर बैठे भाजपा विधायक राजेश शुक्ला)
उधर बीते देर रात लगातार प्लेटलेट्स गिरने से किच्छा विधानसभा क्षेत्र की गंभीर रूप से बीमार एक पीड़ित महिला को भाजपा विधायक के हस्तक्षेप के बाद भी रुद्रपुर जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने अस्पताल में भर्ती करने में काफी आनाकानी की…. पीड़ित महिला का पति रात भर अपनी गंभीर रूप से बीमार पत्नी को लेकर इधर-उधर दौड़ता रहा और आखिरकार सुबह विधायक शुक्ला के हस्तक्षेप के बाद जब पीड़ित महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया तो कुछ ही घंटों बाद महिला की मौत हो गई….इस बात से आक्रोशित होकर आज भाजपा विधायक राजेश शुक्ला इस बेहद संवेदनशील मामले में लापरवाही बरतने वाले आरोपी चिकित्सकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर जिला चिकित्सालय के परिसर में धरने पर बैठ गए….जिले के सीएमओ और प्रशासनिक अधिकारियों ने पहले तो विधायक जी को मनाने का काफी प्रयास किया पर विधायक जी नहीं माने….आखिरकार स्वास्थ्य सचिव ने जब विधायक जी को यह आश्वासन दिया कि 7 दिन के अंदर जांच कर आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी,तब जाकर कहीं विधायक जी धरने से उठे….
(रुद्रपुर जिला चिकित्सालय में धरने पर बैठे भाजपा विधायक राजेश शुक्ला)
पर बावजूद इसके भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को यह चेतावनी भी दी कि अगर 1 सप्ताह के अंदर आरोपी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह मुख्यमंत्री के कार्यालय में जाकर धरना देने को बाध्य होंगे….भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने बड़े ही सख्त लहजे में यह भी साफ कहा है कि जो अधिकारी जानबूझकर जिले में काम नहीं कर रहे हैं और लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं ऐसे अधिकारियों के खिलाफ अब वह सड़क से लेकर सदन तक मोर्चा खोलेंगे…. भाजपा विधायक ने यह भी कहा कि वर्तमान समय में कुछ मामलों में पुलिस-प्रशासन संवेदनहीनता का परिचय भी दे रहा है….
विधायक शुक्ला ने जिले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए यह भी बताया कि बीते 2 माह पूर्व दूधिया नगर से संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति लापता हो गया था और अब पुलिस अधिकारी यह कह रहे हैं कि उन्हें लापता हुआ व्यक्ति नहीं मिल रहा है और पीड़ित के परिजन चाहे तो पूरे मामले की जांच सीबीआई अथवा सीआईडी से करवा लें….राजेश शुक्ला ने यह भी कहा कि क्या पुलिस का काम केवल चालान काटने और खनन के डंपर गिनने तक ही सीमित हो गया है….अंत में भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने दो टूक शब्दों में यह साफ कहा कि जो भी सरकार को बदनाम करने की कोशिश करेगा उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा|