POORAN RAWAT/EDITOR
तराई में बसे जनपद ऊधमसिंहनगर के किच्छा तहसील में स्थित लक्ष्मीपुर और ढाडा फार्म क्षेत्र में इन दिनों रात के वक्त बेखौफ खनन माफिया बड़े पैमाने पर जेसीबी मशीनों से जमकर अवैध खनन के कार्य कर रहे हैं….बताया यह भी जा रहा है कि लक्ष्मीपुर और ढाडा फार्म से अवैध उप खनिज की निकासी कर खनन माफिया सितारगंज रोड़ पर स्थित दो स्टॉक धारकों के यहां एकत्र कर रहे हैं….इसके अलावा बताया यह भी जा रहा है कि लक्ष्मीपुर और ढाडा फार्म से अवैध रूप उप खनिज के निकासी कर खनन माफिया को उप खनिज की खेप ग्राम सिरौलीकला में स्थित एक पट्टा धारक के यहां एकत्र कर रहे हैं और यह हाल तब है,जब अभी कुछ दिन पूर्व ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने अवैध खनन पर अंकुश लगाने में नाकाम रहे बाजपुर के बन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज सहित चौकी में तैनात सभी 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था….
इसके अलावा एसएसपी ने खटीमा के मझोला चौकी इंचार्ज सहित आठ पुलिसकर्मियों को भी अवैध खनन पर अंकुश लगाने में नाकाम रहने पर लाइन हाजिर कर दिया था….बावजूद इसके किच्छा तहसील के लक्ष्मीपुर और ढाडा फार्म क्षेत्र में रात के वक्त जमकर अवैध खनन का कार्य चल रहा है….इन दो क्षेत्रों में जमकर हो रहे अवैध खनन को लेकर स्थानीय पुलिस और दो स्थानीय राजस्व उप निरीक्षकों की भूमिका भी संदिग्ध है….दरअसल हमेशा स्टॉफ की कमी का रोने वाले जनपद के जिला खनन अधिकारी अमित गौरव भी जिले में होने वाले अवैध खनन को रोकने में अब असफल साबित हो रहे हैं….कुल मिलाकर पुलिस-प्रशासन और खनन विभाग के नाक के नीचे किच्छा तहसील के इन दो क्षेत्रों में रात के वक्त खनन माफिया सरकारी भूमि पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन के कार्य को अंजाम देकर जहां एक तरफ प्रतिदिन लाखों रुपए के वारे न्यारे कर रहे हैं,वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार को राजस्व का मोटा चुना भी लगा रहे है|
जानिए….कप्तान की सख्ती के बावजूद ऊधमसिंहनगर जिले में कहां जारी है अवैध खनन का खेल
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on