POORAN RAWAT/EDITOR
(अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी)
कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद सितारगंज सेंट्रल जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच रुद्रपुर के ग्राम किरतपुर में स्थित आनंदम बैंकट हॉल में बने अस्थाई जेल में लाए गए अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी को सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने वापस सितारगंज सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया है और सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर अब पीपी सही 116 कोरोना संक्रमित कैदियों का इलाज सितारगंज की सेंट्रल जेल में ही होगा….गौरतलब है कि वर्ष 2007 में पीपी नैनीताल जेल से पेशी के दौरान भाग चुका है और इसलिए उधमसिंहनगर जिला पुलिस पीपी की सुरक्षा व्यवस्था से कोई समझौता नहीं करना चाहती है….हल्द्वानी में निर्मला कान्वेंट के निकट काठगोदाम के रहने वाले प्रकाश पांडे पर हत्या, रंगदारी और अपहरण के अलावा तमाम संगीन धाराओं में कुल 13 मुकदमे देश भर में चल रहे हैं….पीपी का आतंक मुंबई से लेकर उत्तराखंड तक रहा है और पीपी पर मकोका के तहत भी मामला दर्ज है….
(पीपी को इसी आनंदम बैंकट हॉल से वापस सितारगंज की सेंट्रल जेल में किया गया शिफ्ट)
मुंबई में दो मामलों में वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा है और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पीपी को देहरादून जेल से सितारगंज सेंट्रल जेल में स्थानांतरित किया गया था….प्रकाश पांडे उर्फ पीपी अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के साथ काफी सालों तक रहा है….हत्या,लूट और रंगदारी जैसे कई मुकदमों में काफी मशक्कत के बाद पुलिस पीपी को वियतनाम से गिरफ्तार कर भारत लेकर आई थी…उधर आज रुद्रपुर में कोरोना संक्रमित कैदियों के लिए बनी अस्थाई जेल से सितारगंज सेंट्रल जेल के तीन सजायाफ्ता कैदियों सहित कुल 4 कैदियों के फरार होने की वारदात के बाद आज पुलिस-प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने यह निर्णय लिया है कि अब अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी सहित सितारगंज की सेंट्रल जेल में बंद 116 कोरोना संक्रमित कैदियों का इलाज सुरक्षा के मद्देनजर अब जेल में ही चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा|
सुरक्षा के मद्देनजर अब जेल में ही होगा अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी सहित 116 कोरोना संक्रमित कैदियों का इलाज
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on