रूद्रपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 16 के भदईपूरा क्षेत्र में इन दिनों भाजपा के तीन नेताओं के संरक्षण और विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत से धड़ल्ले से तीन अलग-अलग स्थानों पर अवैध कालोनियां विकसित हो रही हैं….इन तीन भाजपा नेताओं में से एक बीते कुछ वर्ष पूर्व कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा का दामन थाम चुनाव जीत कर लगातार अपने छोटे कद को बड़ा करने की जुगत में लगा हुआ है,इसके अलावा दूसरे दबंग भाजपा नेता ग्राम बगवाड़ा के रहने वाले है और तीसरे नेताजी तो किच्छा रोड के तीन पानी क्षेत्र में धूनी रमाते है….तीन भाजपा नेताओं का यह सिंडिकेट सत्ता की हनक दिखाते हुए भदईपूरा में लगातार अवैध कारनामों को अंजाम दे रहा हैं….
दरअसल भदईपूरा में भाजपा नेताओं की देखरेख में काटी जा रही इन अवैध कॉलोनियों में उत्तरप्रदेश के कई जनपदों से आने वाले गरीब तबके के लोगों को ओने-पौने दामों पर जमीन बेचने का काम किया जा रहा है….इन अवैध कॉलोनियों में जमीन खरीद कर अपनी खून-पसीने की कमाई से मकान बनाने वाले गरीब लोगों को यह तक पता नहीं है कि अगर विकास प्राधिकरण ने इस पूरे मामले पर सख्त कार्रवाई कि तो अवैध रूप से विकसित हो रही इन कॉलोनियों में बने इनके मकान ध्वस्त भी किए जा सकते हैं….अवैध रूप से विकसित हो रही इन कालोनियों में एक तरफ जहां भाजपा नेता राज्य सरकार को लाखों रुपए का राजस्व चूना लगा रहे हैं,वहीं दूसरी तरफ भोली-भाली गरीब जनता को ठग कर ओने-पौने दामों पर इन अवैध कॉलोनियों में प्लॉट बेचकर उनके खून-पसीने की कमाई को भी दांव पर लगा रहे हैं….
उधर सूत्रों की माने तो भदईपूरा के जिस क्षेत्र में भाजपा नेता इन अवैध कॉलोनियों को विकसित कर रहे हैं,वहां मौजूद नगर निगम की सरकारी भूमि को भी खुर्द-बुर्द किया जा रहा है….उधर इस पूरे मामले में सबसे गंभीर बात यह है कि भाजपा नेता यहां बड़े पैमाने पर उत्तरप्रदेश से आ रहे लोगों को ओने-पौने दामों पर छोटे-छोटे प्लॉट बेच रहे हैं,जबकि कुछ स्थानीय लोगों का तो यह भी कहना है कि वोट बैंक की राजनीति को लेकर एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत उत्तरप्रदेश के लोगों को भाजपा नेताओं का यह सिंडिकेट अपनी इन अवैध कॉलोनियों में बसा रहे हैं….बहरहाल लगता है कि स्थानीय खुफिया विभाग और एलआईयू के अधिकारी भी अब तक इस पूरे मामले को लेकर बेखबर है|
जानिए….बीजेपी के नेताओं की पनाह और प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत से रुद्रपुर में कहां पनप रही अवैध कॉलोनियां
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on