POORAN RAWAT/EDITOR
जनपद पौड़ी गढ़वाल के थाना रिखणीखाल को आज डायल 112 के माध्यम से यह सूचना प्राप्त हुई की ग्राम वलशा मल्ला में दो महिलाएं घास काटने के लिए जंगल गयी थी….जहां घास काटने के दौरान दोनों महिलाओं का सामना एक गुलदार से हो गया और आनन-फानन में दोनों महिला अपनी जान बचाने के लिए एक ऊंचे चीड़ के पेड़ पर चढ़ गई….कुछ देर बाद जब गुलदार वापस जंगल की तरफ चला गया तब पेड़ पर कम ऊंचाई पर चढ़ी एक महिला तो उतर गई पर अत्यधिक ऊंचाई पर चढ़ी दूसरी महिला पेड़ के ऊपर जा रही हाईटेंशन तार की चपेट में आने से घायल हो गई….
उधर इस पूरे मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष रिखणीखाल के नेतृत्व में एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद घायल महिला लक्ष्मी देवी को रेस्क्यू कर सकुशल नीचे उतार लिया और आपातकाल सेवा 108 के माध्यम से स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवा दिया….
थानाध्यक्ष रिखणीखाल प्रमोद शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा काफी मेहनत के साथ संपन्न किए गए इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन की पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों,स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने काफी सराहना की|