POORAN RAWAT/EDITOR
रुद्रपुर के नैनीताल रोड पर स्थित विशाल मेगा मार्ट के बाहर कार पार्किंग को लेकर आज युवाओं के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई….मारपीट की घटना में दो युवकों को काफी चोटें भी आई हैं….इस दौरान मौके पर काफी लोग मौजूद रहे पर किसी भी व्यक्ति ने बीच-बचाव करना उचित नहीं समझा….बताया जा रहा है कि विशाल मेगा मार्ट के बाहर स्थित पार्किंग से कार हटाने को लेकर युवाओं के दो गुटों के बीच पहले तो कहासुनी हुई और बाद में गाली-गलौज से लेकर मामला हाथापाई तक जा पहुंचा….फिर क्या था युवाओं के इन दो गुटों के बीच जमकर लात घूंसे चले…. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर दोनों गुटों की तरफ से रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर दे दी गई है|