POORAN RAWAT/EDITOR
ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर शहर में वैसे तो सिटी पेट्रोल यूनिट यानी सीपीयू और यातायात पुलिस के अधिकारी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हुए आपको हर चौराहे पर दिखाई देंगे पर राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बिना नंबर प्लेट के एक जुगाड़ वाहन पर दौड़ता हुआ ट्रक आज इन्हें नहीं दिखाई दिया….रुद्रपुर के शहर में आमतौर पर हर 200 मीटर की दूरी पर तैनात रहने वाले सीपीयू के कर्मचारियों तक को तीनपानी-किच्छा रोड पर रुद्रपुर मंडी के पास जुगाड़ वाहन पर हाईवे पर दौड़ रहा यह ट्रक नहीं दिखाई दिया….जरा गौर से देखिए इस वीडियो को….
बिना नंबर के एक जुगाड़ वाहन राजदूत पर कैसे बिना हेलमेट के यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए यह व्यक्ति दुर्घटना को दावत देते हुए एक ट्रक के कैबिन को लेकर सरपट दौड़ रहा है….
अब सवाल यह उठता है कि एक तरफ जहां बिना हेलमेट के रुद्रपुर में चलने वाले वाहन चालक तो सिटी पेट्रोल यूनिट के कैमरे में कैद हो जाते हैं पर वहीं दूसरी तरफ बिना नंबर के एक तीन पहिया जुगाड़ वाहन में बिना हेलमेट लगाए एक व्यक्ति आज ट्रक के केबिन को लेकर एनएच पर दौड़ता रहा पर दुर्घटना को दावत देने वाला यह जुगाड़ वाहन सीपीयू और यातायात पुलिस की नजर से कैसे बच गया ?….इस वीडियो को देखकर आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि रुद्रपुर में यातायात नियमों के प्रति सिटी पेट्रोल यूनिट और यातायात पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी कितने सतर्क और सजग हैं|