POORAN RAWAT/EDITOR
रुद्रपुर के नैनीताल रोड पर स्थित मेट्रोपोलि सिटी आवासी कॉलोनी में आज एमआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष देवेंद्र शाही के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाते हुए लगभग डेढ़ सौ कॉलोनी वासियों ने मोर्चा खोलते हुए भीषण गर्मी के बावजूद सड़क पर उतरकर घंटो विरोध प्रदर्शन किया….दरअसल मेट्रोपोलिस सिटी के एमआरडब्ल्यूए हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष देवेंद्र शाही और सोसायटी के अन्य पदाधिकारियों पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाते हुए कॉलोनी वासियों ने आज कॉलोनी परिसर में ही जोरदार प्रदर्शन किया….
प्रदर्शन में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया…. आंदोलनरत कॉलोनी वासियों ने सोसायटी के अध्यक्ष पर मेंटेनेंस के नाम पर कॉलोनी वासियों से लिए जाने वाले शुल्क का पूरा-पूरा का हिसाब देने की मांग के साथ ही अध्यक्ष देवेंद्र शाही से इस्तीफे की मांग भी की है….
मेट्रोपोलिस सिटी कॉलोनी में रहने वाले रुद्रपुर के चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के एमडी डॉ किशोर चंदोला ने सोसायटी के अध्यक्ष देवेंद्र शाही पर आरोप लगाया है कि देवेंद्र शाही ने सोसायटी के नाम पर करोड़ों रुपए का गबन किया है….डॉ चंदोला ने यह भी साफ कहा कि कॉलोनी में सड़के बुरी तरह से टूटी हुई हैं,लिफ्ट चल नहीं रही है,बिजली महंगी दरों पर कॉलोनी वासियों को दी जा रही है,कॉलोनी में सीवर की कोई व्यवस्था नहीं है और सोसाइटी के अध्यक्ष अपने ही पेट्रोल पंप से कॉलोनी में लगे बड़े-बड़े जनरेटर में डीजल की सप्लाई कर लाखों रुपए के वारे न्यारे भी कर रहे हैं….
(डॉ.किशोर चंदोला,एमडी,चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर)
डॉ चंदोला ने इस पूरे मामले को लेकर सीएम पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है….सोसायटी के अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाते हुए पूरे आंदोलन का नेतृत्व कर रहे डॉ चंदोला ने अब अराजक तत्वों से खुद की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग भी की है….डॉ चंदोला का कहना है कि उन्होंने सोसाइटी में चल रहे भ्रष्टाचार का खुलासा किया है, इसलिए वर्तमान अध्यक्ष और सोसाइटी के अन्य पदाधिकारी उन पर कभी भी प्राणघातक हमला कर अथवा करवा सकते हैं….
डॉ चंदोला ने यह भी बताया कि भ्रष्टाचार के इस पूरे मामले को उठाने को लेकर बीते कुछ दिनों पूर्व दो बार उन पर जानलेवा हमले का प्रयास भी हो चुका है और फिलहाल अपनी सुरक्षा को लेकर डॉ चंदोला काफी चिंतित हैं….इस पूरे मामले की लिखित शिकायत कॉलोनी वासियों ने पुलिस-प्रशासन के साथ ही मेट्रोपोलिस सिटी के उच्च अधिकारियों को भी दे दी है….अब देखना यह होगा कि इस पूरे मामले पर पुलिस-प्रशासन आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है?