**एक लापता कुत्ते पर दो लोगों ने जताया हक**
POORAN RAWAT/ EDITOR
ऊधमसिंहनगर नगर के काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के कटोराताल क्षेत्र में बीते 26 दिसंबर को एक व्यक्ति का लेब्रा डॉग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया…. बाद में पीड़ित व्यक्ति ने अपने लापता कुत्ते की तलाश के लिए सोशल मीडिया में कुत्ते की फोटो को वायरल कर दिया….12 जनवरी को एक व्यक्ति को यह कुत्ता मिल गया और उस व्यक्ति ने कुत्ते के मालिक को कुत्ता सौंप दिया पर दूसरे दिन ही इस लेब्रा डॉग पर एक दूसरे व्यक्ति ने अपना हक जताते हुए कुत्ते को अपना पालतू कुत्ता बताया और मजे की बात देखिए सीटी बजाने पर यह लेब्रा डॉग अपने तथाकथित दोनों ही मालिकों के पास बड़े ही प्रेम से जा रहा है…. उधर कुत्ते पर हक जताने को लेकर यह मामला इतना बड़ा हो गया की पूरा मामला पुलिस तक पहुंच गया…. फिलहाल बीते 24 घंटों से अब यह लेब्रा डॉग कटोराताल पुलिस चौकी में पुलिस के कब्जे में है….
अब पुलिस भी काफी पशोपेश में है कि आखिरकार यह लेब्रा डॉग दोनों दावेदारों में से किसका है…. फिलहाल यह लेब्रा डॉग पुलिस हिरासत में है और कुत्ते के असली मालिक की पहचान के लिए पुलिस ने अब यह तय किया है कि आज कुत्ते पर अपना हक जताने वाले दोनों तथाकथित मालिकों के घरों के बीच कुत्ते को एक स्थान पर रखा जाएगा और कुत्ता जिस मालिक के घर पहुंचेगा कुत्ते को उसी मालिक के सुपुर्द कर दिया जाएगा|