POORAN RAWAT/ EDITOR
बीते 16 जनवरी को जनपद ऊधमसिंहनगर नगर के किच्छा कोतवाली में एक समीक्षा बैठक के दौरान डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी ने किच्छा के कोतवाल उमेश मलिक को जमकर फटकार लगाई….
दरअसल उत्तराखंड पुलिस प्रदेश में सारथी योजना के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले अपराध और आपराधिक गतिविधियों पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए जागरूक और तेज तरार लोगों को सारथी बनाने की योजना चला रही है… इस योजना के तहत सारथी बनाए जाने वाले व्यक्ति को पुलिस विभाग द्वारा आई कार्ड भी जारी किया जाता है…. पर एक निर्धारित समय सीमा में लक्ष्य के अनुपात में सारथी नहीं बनाने को लेकर डीआईजी कुमाऊं जगत राम जोशी ने किच्छा के कोतवाल उमेश मलिक को जमकर फटकार लगाई साथ ही डीआईजी ने 15 दिनों के अंदर कोतवाल किच्छा को सारथी योजना का पूरा टारगेट पूरा कर पूरी रिपोर्ट डीआईजी ऑफिस में प्रेषित करने के आदेश भी दिए|