POORAN RAWAT/EDITOR
उत्तराखंड बचाओ देव याचना यात्रा के अंतिम पड़ाव में आज जनपद ऊधमसिंहनगर के रुद्रपुर शहर में पहुंचे राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रसाद नैथानी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ जब शहर के इंदिरा चौराहे पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे तो सूक्ष्म रूप से क्षतिग्रस्त इंदिरा गांधी की प्रतिमा को देखकर मंत्री प्रसाद नैथानी काफी आक्रोशित हो गए….
बाद में एक पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री प्रसाद नैथानी ने इस पूरे मामले को लेकर जिला पुलिस-प्रशासन और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा….उधर इस पूरे मामले पर रुद्रपुर नगर निगम के मेयर रामपाल सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह साफ कहा कि यह काफी निंदनीय मामला है और जल्द ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की क्षतिग्रस्त प्रतिमा को नगर निगम की टीम द्वारा पूरी तरह से ठीक करवा दिया जाएगा….हालांकि रुद्रपुर नगर निगम के इंदिरा चौक पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा का जब हमारी टीम ने निरीक्षण किया तो मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा के ऊपरी हिस्से में केवल उनकी नाक ही क्षतिग्रस्त दिखाई दी|