POORAN RAWAT/EDITOR
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय, ईमानदार और तेज तर्रार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता एवं यमकेश्वर क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी आनंद सिंह बिष्ट आज पंचतत्व में विलीन हो गए….
दिवंगत आनंद सिंह बिष्ट के बड़े बेटे मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने आज पिता की चिता को मुखाग्नि दी….इस दौरान यहां सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद नहीं रहे
गौरतलब है कि सीएम योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन सोमवार को दिल्ली के एम्स में हो गया था….आनंद सिंह बिष्ट 89 साल के थे और 13 मार्च को ही तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था….जहां इलाज के दौरान सोमवार को उनका निधन हो गया था….
लॉकडाउन की वजह से सीएम योगी अपने पिता के अंतिम संस्कार में भाग लेने नहीं पहुंचे….उन्होंने अपने पिता के निधन की खबर के बाद ही मां के नाम संदेश दिया था कि वे लॉकडाउन की सफलता तथा महामारी कोरोना को परास्त करने की रणनीति के कारण पिता के अंतिम संस्कार में भाग नहीं ले सकते हैं….उन्होंने अपने परिवारिक सदस्यों से भी अपील की थी कि कम से कम लोग ही पिता के अंतिम संस्कार में जाएं….
देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश क्षेत्र में मोक्षदायिनी माँ गंगा एवं हिंवल नदी के संगमतट पर स्थित फूलचट्टी घाट पर आज उनका अंतिम संस्कार विधिवत मन्त्रोच्चारण के साथ किया गया….इस दौरान यहां पहुंचे योगगुरु स्वामी रामदेव ने समाजसेवी आनंद सिंह बिष्ट के निधन पर दुख प्रकट करते हुए करते हुए अपनी शोक संवेदना व्यक्त की….
गौरतलब है कि बीते सोमवार को दिवंगत आनंद सिंह बिष्ट के पार्थिव शरीर को विशेष एम्बुलेंस द्वारा दिल्ली एम्स से उनके निवास स्थान पौड़ी जिले के पंचूर गांव लाया गया था….जँहा से आज उनके अंतिम दर्शन के बाद प्रातः आठ बजे उनकी शव यात्रा प्रारंभ हुई और फूलचट्टी स्थित शवदाह गृह में आज सुबह दस बजे योगगुरू स्वामी रामदेव के द्वारा मन्त्रोच्चारण के साथ उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ सम्पन हो गया….
समाजसेवी आनन्द सिंह बिष्ट के अंतिम संस्कार में राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,गढ़वाल लोक सभा सांसद तीरथ सिंह रावत,कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक मंत्री,धन सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल,सीएम यूपी योगी आदित्यनाथ के ओएसडी राज भूषण सिंह रावत,चिदानंद स्वामी, वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु बडोनी और योग गुरु बाबा रामदेव सहित दिवंगत आनंद सिंह बिष्ट के पारिवारिक सदस्य शामिल थे।