POORAN RAWAT/EDITOR
बीते 19 सितंबर की देर रात रुद्रपुर के एनएच 74 पर स्थित पाम ग्रीन बिल्डर के ऑफिस को जेसीबी मशीनों से ध्वस्त कराने के आरोप में रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने शिकायतकर्ता प्रिया शर्मा की तहरीर के आधार पर नैनीताल मोटर्स के मालिक भूपेश अग्रवाल, भूपेश के ताऊ रोहतास अग्रवाल ,रोहतास के बेटे विनय अग्रवाल, ऐश फर्नीचर रुद्रपुर के मालिक विजय गावा और रामपुर जिले के नामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश अवतार सिंह तारू सहित कुल 6 लोगों के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था…. उधर इस पूरे मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए नैनीताल मोटर्स के मालिक भूपेश अग्रवाल के ताऊ रोहतास अग्रवाल हाईकोर्ट की शरण में पहुंच गए हैं….
(वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुमित हृदयेश के साथ लाला रोहतास अग्रवाल और विनय अग्रवाल)
गौरतलब है कि बीते 19 सितंबर की देर रात कुछ दबंग लोगों ने काशीपुर रोड पर स्थित पाम ग्रीन बिल्डर के ऑफिस को रातो-रात दो जेसीबी मशीनों से ध्वस्त करवा कर ऑफिस का मलवा निर्माणाधीन पाम ग्रीन कॉलोनी की ही एक सड़क पर डलवा दिया था….
(पाम ग्रीन के ऑफिस को ध्वस्त करने के बाद एक स्थान पर रखा गया ऑफिस का मलबा)
उधर देर रात जब इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने दो जेसीबी मशीनों के साथ ही एक जेसीबी चालक को वारदात स्थल से हिरासत में ले लिया था….
(भूपेश अग्रवाल,नैनीताल मोटर्स और नेक्सा शोरूम के मालिक)
इस पूरे मामले में प्रिया शर्मा की तहरीर के आधार पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने रामपुर के नामी हिस्ट्रीशीटर अवतार सिंह तारू,किरतपुर निवासी वीरेंद्र सिंह,ऐश फर्नीचर के मालिक विजय कुमार गाबा,नैनीताल मोटर्स के मालिक भूपेश अग्रवाल,रोहतास अग्रवाल और उनके बेटे विनय अग्रवाल खिलाफ आईपीसी की धारा 457,380,427,342,354, 504,506,120 बी के तहत रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया था….
(विजय कुमार गाबा,ऐश फर्नीचर रुद्रपुर के मालिक)
पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद से ही इस पूरे मामले का मुख्य आरोपी एवं शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी अवतार सिंह तारू अंडरग्राउंड हो गया है….फिलहाल अवतार सिंह तारु की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश लगातार जारी है….
(अवतार सिंह तारू,हिस्ट्रीशीटर बदमाश जनपद रामपुर)
पुलिस लगातार अवतार सिंह तारु के घर पर भी दबिश दे रही है और गिरफ्तारी से बचने के लिए तारु अपने परिवार सहित अंडरग्राउंड हो गया है उधर तारु के अंडरग्राउंड होने के बाद रुद्रपुर में रहने वाले तारु के सभी गुर्गे भी अंडर ग्राउंड हो गए हैं….
(वीरेंद्र सिंह,बिल्डर के ऑफिस को ध्वस्त करने का आरोपी)
उधर सूत्रों की माने तो पुलिस के लगातार बढ़ रहे दबाव के कारण अवतार सिंह तारू अब अपने राजनीतिक आकाओं की परिक्रमा में लग गया है….दरअसल इस पूरे मामले को पुलिस ने भी चैलेंज के रूप में स्वीकार किया है क्योंकि इस पूरे मामले के मुख्य आरोपी एवं रामपुर जिले हिस्ट्रीशीटर बदमाश अवतार सिंह तारु ने पुलिस को चुनौती देते हुए रातो रात बेखौफ तरीके से जेसीबी मशीनों से बिल्डर के ऑफिस को ध्वस्त करवा दिया था….इसलिए इस पूरे मामले में फिलहाल पुलिस की सबसे बड़ी प्राथमिकता अवतार सिंह तारू की गिरफ्तारी बनी हुई है….अब देखना यह है कि इस पूरे मामले में पुलिस आरोपियों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है?
पाम ग्रीन बिल्डर के ऑफिस को ध्वस्त करने का मामला….गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट की शरण में पहुंचे लाला रोहतास अग्रवाल
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on