POORAN RAWAT/EDITOR
(राजेश गंगवार पूर्व सभासद एवं धामी हत्याकांड का आरोपी साजिशकर्ता)
बीते देर रात ऊधमसिंहनगर के काशीपुर क्षेत्र से पुलिस ने पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड के मुख्य आरोपी साजिशकर्ता राजेश गंगवार को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया है….सूत्रों की मानें तो पुलिस के लगातार बढ़ते दबाव के कारण पहले तो राजेश गंगवार हाईकोर्ट की शरण में गया और वहां से जल्द राहत न मिलने के कारण राजेश गंगवार ने कुछ मजबूत एवं प्रभावशाली लोगों की मदद से बीती देर रात नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र की पीरु मदार पुलिस चौकी में आत्मसमर्पण कर दिया है…. हम आपको बता दें कि पुलिस ने राजेश गंगवार और उसके भाई अनु गंगवार की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से एनबीडब्ल्यू लेने के बाद उनके घर पर कुर्की का नोटिस भी चस्पा कर दिया था….फिलहाल पार्षद प्रकाश धर्मी हत्याकांड के मामले में पुलिस ने कुल 7 हत्या आरोपियों में से अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है|
प्रकाश धामी हत्याकांड के आरोपी साजिशकर्ता राजेश गंगवार को पुलिस ने नाटकीय ढंग से किया गिरफ्तार
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on