POORAN RAWAT/EDITOR
बीते 12 अक्टूबर को रुद्रपुर में दिनदहाड़े हुई पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड के मामले में रूद्रपुर नगर निगम के पूर्व पार्षद राजेश गंगवार का नाम आने के बाद अब रुद्रपुर में गैंगवार होने की संभावना बढ़ गई है….पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड में राजेश गंगवार का नाम आने के बाद रुद्रपुर में गैंगवार की संभावना के मद्देनजर स्थानीय भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल ने बड़ा बयान देते हुए साफ कहा है कि वह रुद्रपुर में बदमाशों को पनपने नहीं देंगे और किसी भी सूरत में रुद्रपुर का माहौल खराब नहीं होने देंगे….साथ ही भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल ने यह भी साफ कहा कि राजेश गंगवार को रुद्रपुर के कुछ राजनीतिक लोगों का संरक्षण एवं सपोर्ट भी हासिल है और जल्द ही पुलिस की जांच के बाद वह लोग भी बेनकाब हो जाएंगे….दरअसल अगर पुलिस के विश्वस्त सूत्रों की माने तो वर्ष 2017 में पूर्व पार्षद राजेश गंगवार के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद से ही राजेश गंगवार और उसके भाई ने प्रकाश धामी की हत्या की योजना बना ली थी और आखिरकार 3 सालों के बाद बीते 12 अक्टूबर को पुलिस को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े प्रकाश धामी के घर में घुसकर बेखौफ अपराधियों ने उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दे ही दिया….
(राजकुमार ठुकराल,भाजपा विधायकरुद्रपुर)
पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि प्रकाश धामी की हत्या करने के लिए सफेद वाहन में बैठकर कुल 5 लोग आए थे,जिनमें से 4 अपराधी पेशेवर शातिर शूटर थे और एक व्यक्ति स्थानीय मुखबिर था….गौरतलब है कि प्रकाश धामी हत्याकांड के बाद शक के आधार पर पहले पुलिस ने राजेश गंगवार को थाने बुलाकर उससे पूछताछ की थी और बाद में राजेश गंगवार को जाने दिया था और जब अब राजेश गंगवार का नाम धामी हत्याकांड के मुख्य आरोपी के तौर पर आ रहा है….पर अब पुलिस के लाख चाहने पर भी राजेश गंगवार पुलिस की पकड़ में नहीं आ पा रहा है….धामी हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस टीम ने वैसे तो हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने वाले सभी शूटरों और हत्याकांड की पटकथा लिखने वाले शातिर अपराधियों को चिन्हित कर लिया है पर हत्याकांड के सभी आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं आ सकते हैं….इसलिए पुलिस को इस पूरे मामले का खुलासा करने में समय लग रहा है….फिलहाल अब देखना यह है कि इस पूरे मामले का खुलासा पुलिस कब तक कर पाती है और कब तक प्रकाश धामी हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने वाले सभी हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त में आते हैं ?