POORAN RAWAT/EDITOR
इंडियन डिफेंस सर्विसेज में अधिकारी बनने का सपना देखने वाले कुमाऊं मंडल के छात्र-छात्राओं को अब प्रशिक्षण के लिए बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा….
रुद्रपुर के रामपुर रोड पर स्थित एपेक्स इंस्टीट्यूट के परिसर में बनकर तैयार हुए नवनिर्मित रेनबो श्योर शॉट अकादमी का आज भारतीय वायुसेना के सेवानिवृत्त एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ शुभारंभ कर दिया है….
रेनबो श्योर शॉट अकादमी में भारतीय सेना के सेवानिवृत्त मेजर जनरल वीपीएस भाकुनी और भारतीय वायु सेना से सेवानिवृत्त ग्रुप कैप्टन विनोद मलिक के नेतृत्व में सेना और वायु सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देंगे….
रेनबो श्योर शॉट अकादमी के संचालक सेवानिवृत्त ग्रुप कैप्टन विनोद मलिक ने बताया कि इस अकादमी में पहले चरण में 18 महीने में कुल 100 युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा और इस अकादमी में दाखिला लेने के इच्छुक बीपीएल श्रेणी के मेधावी छात्र-छात्राओं को फीस में 40% की छूट के साथ अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएगी