POORAN RAWAT/EDITOR
(डॉ दीपक छाबड़ा,वरिष्ठ चिकित्सक,द मेडिसिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल,रुद्रपुर)
पूरे विश्व के साथ ही भारत में भी लगातार कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है….इस बेहद जानलेवा वायरस से निपटने के लिए किस प्रकार होनी चाहिए आपकी तैयारी….इस बारे में रुद्रपुर के द मेडिसिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ दीपक छाबड़ा ने हमसे कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की हैं….जरा गौर से सुनिए डॉ दीपक छाबड़ा द्वारा साझा की गई इन महत्वपूर्ण जानकारियों को….
वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक छाबड़ा ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में लोगों को खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखना चाहिए और सोशल डिस्टेंस बनाकर पूरी तरह से सरकार द्वारा जारी लॉक डाउन का पालन करना चाहिए….
डॉ दीपक छाबड़ा ने लोगों से यह भी अपील की है कि वह फिलहाल अपने घरों के अंदर ही रहे और सरकार के साथ-साथ पुलिस-प्रशासन का भी सहयोग करें….डॉ दीपक छाबड़ा ने यह भी बताया कि बहुत जरूरी काम से अगर लोग घर से बाहर भी निकले तो प्रत्येक व्यक्ति से एक से डेढ़ मीटर की दूरी बनाकर अपना काम करें और मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें….साथ ही डॉ दीपक छाबड़ा ने बताया कि हर एक से डेढ़ घंटे के अंतराल में घर के अंदर रहने पर भी लोग 20 से 25 सेकंड तक साबुन से अपने हाथ जरूर धोएं….
डॉ दीपक छाबड़ा ने बताया कि इस बीमारी का केवल और केवल बचाव ही एक मात्र इलाज है|