POORAN RAWAT/EDITOR
उत्तराखंड राज्य की महिला कल्याण,पशुपालन,मत्स्य एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने अपने मंत्रालय के सभी विभागों के विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से कोरोना के खिलाफ जंग में मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक सहयोग देने की अपील की है….
हम आपको बता दें कि कोरोना के खिलाफ मैदान-ए-जंग में उतर कर महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य विधायक निधि से अल्मोड़ा जिला प्रशासन को 15 लाख रुपए की धनराशि के साथ ही मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने एक माह का वेतन प्रदान कर चुकी हैं….
उधर बागेश्वर जिले की प्रभारी मंत्री होने के नाते रेखा आर्य ने बागेश्वर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को पूरी सख्ती के साथ लॉक डाउन का पालन कराने के निर्देश देने के साथ ही बागेश्वर और अल्मोड़ा जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों को यह सख्त निर्देश भी दिए हैं कि जनपद में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए और जिले में खाद्य सामग्री के अलावा दवाइयों की आपूर्ति में भी बाधा उत्पन्न नहीं होनी चाहिए….
गौरतलब है कि रेखा आर्य अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर विधानसभा सीट से भाजपा की विधायक हैं….कोरोना को हराना है देश को बचाना है….यह नारा देते हुए महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने राज्य की जनता से यह अपील भी कि है की सभी प्रदेश वासी लॉक डाउन का पूरी ईमानदारी से पालन करें और अपने-अपने घरों में रहते हुए एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर करोना के खिलाफ जंग में देश का साथ दें|
महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कोरोना के खिलाफ जंग में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से मांगा सहयोग
LEAVE A REPLY
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
So great News
news se judna chahti hun
So good news channel