POORAN RAWAT/EDITOR
ऊधमसिंहनगर नगर के रुद्रपुर स्थित गांधी मैदान में आज आयुक्त कुमाऊं राजीव रौतेला,मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित और जिलाधिकारी नीरज खैरवाल ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय सरस मेले का शुभारंभ कर दिया है….पर बड़े ही आश्चर्य की बात यह रही कि जिले में होने वाले इस बड़े राष्ट्रीय सरस मेले के शुभारंभ के अवसर पर आज जिले का कोई भी जनप्रतिनिधि कार्यक्रम स्थल पर मौजूद नहीं था….
गौरतलब है कि राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ऊधमसिंहनगर नगर जिले के गदरपुर और बाजपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं….पर जिले में 13 दिनों तक चलने वाले राष्ट्रीय सरस मेले के उद्घाटन के अवसर पर जिले के दोनों कैबिनेट मंत्री मौजूद नहीं थे और तो और जिले के आठ भाजपा विधायक और रुद्रपुर के नगर निगम के मेयर भी राष्ट्रीय सरस मेले के शुभारंभ के अवसर पर गांधी मैदान में ढूंढने से भी नजर नहीं आए….
इस पूरे मामले पर जब हमने राज्य के परिवहन मंत्री एवं बाजपुर के भाजपा विधायक यशपाल आर्य से बात की तो उन्होंने साफ कहां कि जिला प्रशासन की तरफ से राष्ट्रीय सरस मेले में प्रतिभाग करने अथवा मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्हें किसी प्रकार का कोई निमंत्रण नहीं दिया गया है….जब हमने परिवहन मंत्री से यह पूछा कि क्या उन्हें यूएसनगर कार्निवाल में आमंत्रित किया गया है तो परिवहन मंत्री ने बड़े दुख के साथ यह भी बताया कि उन्हें यूएस नगर कार्निवाल में भी आमंत्रित नहीं किया गया है साथ ही परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने यह भी साफ कहां कि नैनीताल जिले में जब भी कोई सरस मेला आयोजित होता है तो उन्हें विशेष तौर पर बड़े ही सम्मान के साथ आमंत्रित किया जाता है और उनके अपने ही जिले में जहां से वह राज्य की विधानसभा में जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं किसी ने भी इन दोनों बड़े कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने तक के लिए आमंत्रित नहीं किया गया….इस पूरे मामले पर परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने दुख और अफसोस भी जाहिर किया….अब सवाल यह उठता है कि क्या एक सुनियोजित ढंग से जिले में जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा हो रही है ?
राष्ट्रीय सरस मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहा कोई भी जनप्रतिनिधि
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on