POORAN RAWAT/EDITOR
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर रोड पर स्थित ग्राम किरतपुर की पॉश पंचवटी कॉलोनी में बीते 9 नवंबर को चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए सीसीटीवी में एक हथियारबंद चोर सहित कुल 3 चोर कैद हो गए….चोर कॉलोनी के बाउंड्री वॉल से चलते हुए कॉलोनी के अंदर दाखिल होने के बाद रामपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग में तैनात संजोग सक्सेना नामक एक कर्मचारी के घर में घुस गए और बड़े ही बेखौफ अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया….
दरअसल चोरी की वारदात को अंजाम देने आए तीनों चारों में से एक चोर के पास राइफल अथवा सिंगल बैरल बंदूक भी मौजूद थी….यानी आप अंदाजा लगा सकते हैं कि चोर इस उद्देश्य आए थे कि अगर चोरी करने के दौरान उन्हें कोई रोकने का प्रयास करता तो वो जनहानि की वारदात को भी अंजाम दे सकते थे….हम आपको बता दें कि पंचवटी विला कॉलोनी के जिस मकान में बीते 9 नवंबर को तीन चोरों ने बेखौफ तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है उसी मकान में बीते 26 जुलाई को भी चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए दो शातिर चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे….
(बीते 26 जुलाई को पंचवटी विला कॉलोनी के मकान में चोरी की पहली वारदात के दौरान सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे 2 चोर)
जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में खानापूर्ति के लिए मुकदमा तो दर्ज कर दिया था मगर आज तक चोरी की वारदात का खुलासा नहीं हो सका और यही कारण है कि लगातार दूसरी बार उसी मकान में बेखौफ चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला…. अगर पुलिस ने इस पूरे मामले में बीते 26 जुलाई को हुई चोरी की वारदात के बाद ठीक से तफ्तीश कर चोरों को गिरफ्तार किया होता तो शायद एक ही मकान में लगातार दूसरी बार चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने की हिम्मत न जुटा पाते….बहरहाल आप एक ही मकान में हुई चोरी की दोनों वारदातों को देख कर अब आसानी से यह अंदाजा लगा सकते हैं कि रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में लगातार बेखौफ अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हो रहे हैं|