POORAN RAWAT/EDITOR
एक तरफ जहां देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के मद्देनजर जारी लॉकडाउन के बाद पुलिस-प्रशासन द्वारा लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती के साथ पालन करने को कहा जा रहा है….वहीं दूसरी तरफ रुद्रपुर कृषि उत्पादन मंडी समिति के परिसर में एक व्यक्ति द्वारा बनाए गए इस वीडियो में आप साफ तौर पर इन नियमों की धज्जियां उड़ाती हुई देख सकते हैं….दुनियाभर के चिकित्सा विशेषज्ञ कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को किसी भी भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचने की सलाह दे रहे हैं….पर रुद्रपुर कृषि उत्पादन मंडी परिसर का यह वीडियो यह साफ दिखाता है कि मंडी परिसर में स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह का मजाक उड़ाते हुए लोग अपने जीवन के साथ-साथ आप लोगों के जीवन के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं कर रहे हैं….
लॉकडाउन में जिला प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही पूरी तरह से स्वास्थ्य मानकों का पालन करने की शर्त पर ही कृषि मंडी को खोलने की छूट दी गई है पर बावजूद इसके यहां सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं हो रहा है….इस वीडियो में आप बहुत ही आसानी से देख सकते हैं कि किस तरह से लोग एक दूसरे के साथ चिपक कर सब्जियों का व्यापार कर रहे हैं अथवा सब्जी खरीद रहे….इन्हीं लोगों में से तमाम फुटकर सब्जी विक्रेता रुद्रपुर नगर निगम क्षेत्र के गली-गली और मोहल्लों-मोहल्लों तक ठेले अथवा वाहनों में सब्जी लेकर जाते हैं….ऐसे में अगर किसी को भी कोरोना हुआ तो संक्रमण का कितना जबरदस्त विस्फोट हो सकता है इसका कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता…
इधर सूत्रों की मानें तो रुद्रपुर कृषि उत्पादन मंडी परिसर में सैनिटाइजर या साबुन का भी प्रयोग नहीं हो रहा है….इस पूरे मामले पर जब हमने रुद्रपुर कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव कैलाश शर्मा से बात की तो उन्होंने यह साफ कहा कि आगामी 8 अप्रैल से प्रातः 6:00 बजे से वह खुद मंडी परिसर में खड़े होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती से कराते हुए स्वास्थ्य मानकों का पूरी तरह से पालन करने वाले लोगों को ही मंडी परिसर में आने की अनुमति देंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया जाएगा|
*******आज का ज्ञान*******
जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए मौसम नहीं मन चाहिए
हर राह आसान हो जाएगी,बस उसे करने के लिए दृढ़ संकल्प चाहिए
-शिवकुमार अग्रवाल,चेयरमैन,कुमार ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज
Sir I’m From Rudrapur udham singh nagar . i want to work with you . so please consider my job request . thank you
Всем привет, хочу порекомендовать вам хороший сайт о Форексе http://www.forex-book.top