POORAN RAWAT/EDITOR
रुद्रपुर के नैनीताल रोड पर स्थित प्रख्यात फुटेला अस्पताल की एक नर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आज पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे फुटेला अस्पताल को अस्थाई तौर पर सील कर दिया है….साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में मौजूद लगभग 8 डॉक्टरों के सैंपल भी जांच के लिए एकत्र कर लिए हैं….इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम अब अस्पताल में कार्यरत सभी कर्मचारियों का सैंपल लेने की तैयारी कर रही है….गौरतलब है कि फुटेला अस्पताल में कार्यरत कोरोना पॉजिटिव नर्स रुद्रपुर के घास मंडी क्षेत्र की रहने वाली है और अभी हाल ही में घास मंडी में एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और कोरोना से पीड़ित फुटेला अस्पताल की नर्स उसी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के पड़ोस में रहती हैं है….
उधर इस पूरे मामले पर जब हमने अस्पताल के एमडी डॉ रवि फुटेला से बात की तो उनका कहना था कि उनके अस्पताल में कार्यरत एक नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई है….डॉ रवि फुटेला ने यह भी साफ कहा कि अगर किसी अस्पताल का कोई कर्मचारी अथवा चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उस अस्पताल को सील करना कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर कोई उचित कार्यवाही नहीं है और इस तरह से तो शहर के ज्यादातर अस्पताल बंद हो जाएंगे….उधर स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार फुटेला अस्पताल तब तक सील रहेगा जब तक सेनिटाइजेशन और कंटैक्ट ट्रेसिंग का काम पूरा नहीं हो जाता है….फिलहाल रुद्रपुर में लगातार मिल रहे कोरोना पॉजिटिव के मरीजों के मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अब रुद्रपुर के स्थानीय लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है|