**रुद्रपुर में आयोजित हुआ सड़क सुरक्षा कॉन्क्लेव**
POORAN RAWAT/ EDITOR
31 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर आज रुद्रपुर में परिवहन विभाग द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा कॉन्क्लेव का स्थानीय भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल ने शुभारंभ किया…. रुद्रपुर के एक निजी होटल में आयोजित इस कॉन्क्लेव में आरटीओ कुमाऊं राजीव मेहरा,एआरटीओ रुद्रपुर और एआरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी के साथ ही ट्रांसपोर्ट यूनियन,व्यापार मंडल और शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे….
गौरतलब है कि अकेले ऊधमसिंह नगर जिले में पूरे राज्य में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं और सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा मरने वाले लोगों का आंकड़ा भी इसी जिले से आता है…. रुद्रपुर में आयोजित हुए इस कॉन्क्लेव में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वक्ताओं ने अपने-अपने विचार भी रखे…. इस कार्यक्रम में भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल ने सड़क सुरक्षा के मद्देनजर सराहनीय कार्य करने वाले परिवहन के और पुलिस विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित भी किया|