POORAN RAWAT/EDITOR
गंभीर अपराधों में लिप्त होने के आरोप में हल्द्वानी जेल में न्यायिक हिरासत में बंद कैदी इन दिनों रामलीला का आकर्षक मंचन कर असत्य पर सत्य की जीत का संदेश दे रहे हैं….जेल परिसर में आयोजित होने वाली रामलीला में कैदी ही रामलीला के सभी किरदार को निभा रहे हैं….जेल में बंद कैदियों में से 50 कैदी नियमित अभ्यास के बाद अब रामलीला में सभी पात्रों का एकदम सजीव मंचन कर रहे हैं….हल्द्वानी जेल में आयोजित होने वाली इस तीन दिवसीय रामलीला में जेल में बंद कैदी कैसा हुनर दिखा रहे हैं जरा आप भी देखिए….
जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार का यह कहना है कि शनिवार को जेल के महिला बैरक में भी एक दिवसीय रामलीला का मंचन होगा जिसमें रामलीला के सभी किरदार जेल में बंद महिला कैदी ही निभाएंगी….दरअसल जेल में रामलीला के मंचन को लेकर हल्द्वानी जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार यह कहना है कि रामलीला के मंचन से कम से कम कैदी मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के पद चिन्हों पर चलना तो सीख रहे हैं और जेल में बंद कैदी अगर रामचरितमानस से कुछ सीखे और उसे अपने जीवन में आत्मसात करें तो यह उनके लिए एक शानदार उपलब्धि होगी|