POORAN RAWAT/EDITOR
कोरोना के खिलाफ जंग में किच्छा कृषि उत्पादन मंडी समिति के अध्यक्ष कमलेंद्र सेमवाल अब मैदान में उतर गए हैं….कमलेंद्र सेमवाल के कुशल नेतृत्व में किच्छा कृषि उत्पादन मंडी परिसर में DECONTAMINATION & SANITIZING TUNNEL स्थापित कर दिया गया है….
मंडी परिसर में स्थापित किए गए इस सैनिटाइजिंग टर्नल के मध्य से होकर ही मंडी परिसर में आढ़ती,फुटकर व्यापारी और मंडी के सभी कर्मचारियों का प्रवेश मंडी प्रशासन द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है….एसडीएम किच्छा विवेक प्रकाश ने इस सैनिटाइजिंग टर्नल का मंडी समिति के अध्यक्ष कमलेंद्र सेमवाल और मंडी सचिव के साथ निरीक्षण कर सैनिटाइजेशन की पूरी प्रक्रिया का जायजा लिया….
इसके अलावा कमलेंद्र सेमवाल के निर्देश पर संपूर्ण मंडी परिसर को प्रतिदिन सुबह-शाम सैनिटाइज करने का काम भी मंडी प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है….उधर कृषि उत्पादन मंडी में आने वाली सब्जी और फलों का रेट लोगों को घर बैठे पता चल सके….इसके लिए मंडी प्रशासन द्वारा एक ऑनलाइन पेज का निर्माण भी किया गया है….
जिसके माध्यम से घर बैठे अब लोगों को सब्जी और फलों का प्रति दिन का रेट बहुत ही आसानी से पता चल सकेंगे….इसके अलावा मंडी प्रशासन के ऑनलाइन पेज पर लोग मंडी से जुड़ी हुई किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा सुझाव को भी मंडी अध्यक्ष कमलेंद्र सेमवाल को सीधे भेज सकेंगे |