POORAN RAWAT/EDITOR
लखनऊ के नामी बिल्डर और पर्वतीय महापरिषद लखनऊ के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट उर्फ मोना भैया लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करते हुए अपने घर की दहलीज से ही जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री मुहैया करा रहे हैं….
प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक मोहन सिंह बिष्ट और उनका पूरा परिवार जरूरतमंद लोगों को अपने घर की दहलीज से ही खाद्य सामग्री मुहैया करा रहे हैं….
अपने खुद के संसाधनों से एकत्र की गई खाद्य सामग्री को वितरित करने के दौरान मोहन सिंह बिष्ट स्वास्थ्य मानकों का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं….
गौरतलब है कि अपने सामाजिक कार्यों के कारण उत्तरप्रदेश के शासन और सत्ता में अच्छी पकड़ रखने वाले मोहन सिंह बिष्ट सामाजिक और धार्मिक कार्यों में प्रतिवर्ष बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के साथ ही संस्थाओं का आर्थिक सहयोग भी करते रहते हैं….
देश में लॉक डाउन जारी होने के बाद मोहन सिंह बिष्ट घर से बाहर निकलने में तो असमर्थ हो गए पर मोना भैया की अंतरात्मा ने घर की दहलीज के अंदर से ही उन्हें समाज सेवा करने के लिए प्रेरित किया….
जिसके बाद अपने संसाधनों से पहले तो मोना भैया ने अपने घर में जरूरतमंद लोगों को देने के लिए खाद्य सामग्री एकत्र की और अब जरूरतमंद लोगों को प्रतिदिन मोना भैया और उनका परिवार खाद्य सामग्री मुहैया कराने के नेक कार्य में जुटा हुआ है|