POORAN RAWAT/EDITOR
बीते 24 घंटों में नेपाल और यूपी के 5 जनपदों से सटे हुए तराई में बसे जनपद ऊधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव के 3 मामले सामने आ चुके हैं….आज अल्मोड़ा जिले के रहने वाले दो युवकों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है….उधर चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए दोनों युवक महाराष्ट्र से पहले तो किसी तरह गाजियाबाद पहुंचे और फिर गाजियाबाद में तीन अन्य युवकों के साथ कोरोना पॉजिटिव एक युवक स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर मुरादाबाद तक पहुंचा….फिर बाद में मुरादाबाद से एक ट्रक में सवार होकर चारों युवक रुद्रपुर की सीमा में पहुंच गए थे…. इसके अलावा महाराष्ट्र से गाजियाबाद होते हुए कोरोना पॉजिटिव दूसरा युवक भी कई वाहनों में लिफ्ट लेते हुए रुद्रपुर की सीमा पर पहुंच गया था….
जहां पुलिस और स्वास्थ्य विभाग संयुक्त टीम ने काफी सक्रियता के साथ पहले तो सभी युवकों को बॉर्डर पर ही रोक दिया और बाद में युवकों का सैंपल जांच के लिए भेजने के बाद सभी युवकों को क्वॉरेंटाइन कर दिया….जांच रिपोर्ट में अल्मोड़ा के रहने वाले दो युवकों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है….बाकी तीन अन्य युवकों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है पर बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग अभी कोरोना पॉजिटिव युवक के साथ आने वाले तीन अन्य युवकों के सैंपल को दोबारा जांच के लिए भेज रहा है….साथ ही तीनों युवकों को फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम द्वारा आइसोलेट कर दिया गया है….गौरतलब है कि ऊधमसिंहनगर जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव के कुल 7 मामले सामने आ चुके हैं,जिनमें से चार कोरोना पॉजिटिव ठीक भी हो चुके हैं|
महाराष्ट्र से अल्मोड़ा के लिए निकले थे दो कोरोना पॉजिटिव युवक….रुद्रपुर की सीमा में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता से पकड़े गए दोनों कोरोना पॉजिटिव युवक
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ on