POORAN RAWAT/EDITOR
बाजपुर के पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता कुलविंदर सिंह किंदा की हत्या करने के इरादे से बाजपुर पहुंचे पंजाब के चार शातिर शूटरों सहित कुल 7 बदमाशों को आज एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है….पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इन साथ शातिर बदमाशों में से पंजाब से आए चार शूटर बाजपुर के कहलो होटल में रुके हुए थे….जो दो नई पल्सर गाड़ियों से पंजाब से बाजपुर पहुंचे थे….पुलिस के अनुसार बाजपुर के ही रहने वाले कुलदीप सिंह केडी ने कुलविंदर सिंह की हत्या की पूरी साजिश रची थी पर फिलहाल कुलदीप सिंह केडी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है….
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार कुलदीप सिंह केडी एक शातिर गैंगस्टर है….काशीपुर और बाजपुर कोतवाली में कुलदीप सिंह केडी के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास सहित कुल 6 मुकदमे दर्ज हैं….उधर पंजाब से आए चार शूटरों सहित गिरफ्तार किए गए कुल 7 बदमाशों को पुलिस ने आज कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है….पुलिस ने कुलविंदर सिंह की हत्या की वारदात को अंजाम देने के मकसद से बाजपुर आए बदमाशों के पास से पांच तमंचे,हजारों रुपए की नकदी और कई जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं….
गौरतलब है कि वर्तमान समय में कुलविंदर सिंह किंदा बाजपुर के स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के काफी नजदीकी माने जाते हैं और कभी कुलविंदर सिंह बाहुबली भाजपा नेता एवं राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के काफी नजदीकी थे….उधर भाजपा नेता कुलविंदर सिंह किंदा का यह कहना है कि उनकी हत्या की साजिश रचने वाले कुलदीप सिंह केडी की गिरफ्तारी के बाद ही इस पूरे मामले के पीछे छिपे अन्य लोगों के नामों का खुलासा हो सकेगा….
(कुलविंदर सिंह किंदा,पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता)
बहरहाल जिस तरीके से आज पुलिस ने किंदा की हत्या करने पंजाब से बाजपुर आए इन बेहद शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है….उससे एक बात तो तय है कि अगर जल्द ही कुलविंदर सिंह को पुलिस सुरक्षा मुहैया नहीं होती है तो आने वाले समय में कभी भी भाजपा नेता कुलविंदर सिंह किंदा के ऊपर शातिर अपराधी प्राणघातक हमला कर सकते हैं|
भाजपा नेता कुलविंदर सिंह किंदा की हत्या करने पंजाब से आए 4 शूटरों सहित सात बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार….हत्या की साजिश रचने वाला मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on