POORAN RAWAT/EDITOR
जय जवान-जय किसान के नारे को बुलंद करते हुए देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले भारतीय सेना के जांबाज जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनका मनोबल बढ़ाने के लिए अब देश के किसानों ने भी कदम आगे बढ़ा दिए हैं….
जी हां कोरोना के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की जनता से मदद मांगे जाने के बाद तराई में बसे ऊधमसिंहनगर जिले के प्रगतिशील किसान जसविंदर सिंह खरबंदा ने बीते मार्च माह में मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच लाख ग्यारह हजार रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया था और अब भारत-चीन सीमा पर हुए हिंसक झड़प के बाद शहीद होने वाले भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 जांबाज जवानों के प्रति कृतज्ञता दिखाते हुए सरदार जसविंदर सिंह खरबंदा ने राष्ट्रीय रक्षा कोष में ₹125000 का आर्थिक योगदान दिया है….
सदैव सेवा भाव से धार्मिक और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के साथ-साथ हर व्यक्ति की मदद करने के लिए दिन-रात तत्पर रहने वाले सरल एवं मृदुभाषी स्वभाव के धनी सरदार जसविंदर सिंह खरबंदा ने दिल खोलकर मुख्यमंत्री राहत में कोष आर्थिक मदद के तौर पर बीते मार्च माह में पांच लाख ग्यारह हजार रुपए का आर्थिक सहयोग करने के बाद अब राष्ट्रीय रक्षा कोष में ₹125000 देकर देश के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की है|
कोरोना के खिलाफ जंग में सीएम राहत कोष में ₹511000 का आर्थिक सहयोग देने वाले तराई के प्रगतिशील किसान सरदार जसविंदर सिंह खरबंदा ने अब राष्ट्रीय रक्षा कोष में दिया ₹125000 का योगदान….शहीद हुए जवानों के प्रति व्यक्त की कृतज्ञता
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on