POORAN RAWAT/EDITOR
उत्तराखंड के चीन सीमा से लगे हुए सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के मुंसियारी तहसील से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मिलम-सेनरगाड सड़क पर मौजूद पुल आज उस वक्त भरभरा कर गिर पड़ा जब पुल के ऊपर से पोकलैंड मशीन को लादकर एक ट्रक पुल को पार करने की नाकाम कोशिश कर रहा था….स्थानीय लोगों के विरोध के बावजूद ट्रक चालक पोकलैंड मशीन को पुल पर लेकर चल पड़ा पर चंद कदम चलने के बाद ही एकाएक भरभरा कर यह पुल पोकलैंड मशीन से लदे हुए ट्रक के साथ खाई में गिर पड़ा….इस दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं…. इस पुल के क्षतिग्रस्त होने से लगभग 2000 परिवारों का संपर्क देश दुनिया से कट गया है….इस वीडियो को मुहैया कराने वाले स्थानीय व्यक्ति दीपक सिंह मार्तोलिया ने यह बताया कि यह पुल मिलम ग्लेशियर की तरफ होते हुए चाइना बॉर्डर को जाने वाले सड़क मार्ग पर पड़ता है और इसलिए इस पुल के क्षतिग्रस्त होने से अब चाइना बॉर्डर पर सेना और आईटीबीपी के जवानों के
के वाहन नहीं जा पाएंगे….दीपक सिंह ने यह भी बताया कि यह पुल सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण था इसलिए इस पुल के टूटने से अब स्थानीय लोगों के साथ ही आईटीबीपी और सेना के जवानों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा….फिलहाल इस दुर्घटना में घायल हुए दो लोगों को स्थानीय मुंसियारी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है |