POORAN RAWAT/EDITOR
आत्मनिर्भर भारत के संदर्भ में उत्तराखंड में पंचायतों की भूमिका पर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के योगदान को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ संवाद स्थापित किया….पंचायत प्रतिनिधियों के साथ किए गए इस संवाद में मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका और देश के समग्र विकास के लिए गांवों का विकसित होना बहुत जरूरी है….मुख्यमंत्री रावत ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सभी को मिलजुल कर काम करना होगा और वर्तमान समय में देश में आ रही चुनौतियों को अवसर में बदलना होगा ….मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज राजीव गांधी नवोदय विद्यालय,ननूरखेड़ा से वर्चुअल क्लास के माध्यम से प्रदेश के पंचायत प्रतिनिधियों से ई-संवाद किया….मुख्यमंत्री रावत ने यह भी साफ कहा कि वर्तमान समय में पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रकोप के दौर से गुजर रहा है बावजूद इसके इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने एक योद्धा के तरह अपनी-अपनी भूमिका का निर्वाह किया है….साथ ही मुख्यमंत्री ने भी साफ कहा कि कोरोना काल में जनप्रतिनिधियों की भूमिका एवं जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है…. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में लोगों को यह भी समझना होगा कि कोरोना से लड़ाई लम्बे समय तक चल सकती है इसलिए हमें सतर्कता एवं जागरूकता पर विशेष ध्यान देना होगा….सीएम ने यह भी कहा कि कहा कि प्रदेश में लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू की गई है और इस योजना के तहत राज्य में 150 तरह के कार्य किये जा सकते हैं….मुख्यमंत्री के इस ई-संवाद कार्यक्रम में पंचायतीराज मंत्री अरविंद पांडे,सभी जनपदों के जिला पंचायत अध्यक्ष,सचिव शिक्षा आर.मीनाक्षी सुंदरम,निदेशक पंचायतीराज एच.सी.सेमवाल के साथ ही कई पंचायत प्रतिनिधि जी जुड़े रहे|
आत्मनिर्भर भारत के लिए अहम है पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका-त्रिवेंद्र सिंह रावत,मुख्यमंत्री उत्तराखंड
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on