POORAN RAWAT /EDITOR
रुद्रपुर के काशीपुर रोड पर स्थित पाम ग्रीन बिल्डर के ऑफिस को बीते देर रात दो जेसीबी मशीनों से ध्वस्त कर दिया गया….और मजे की बात देखिए रात के अंधेरे में राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे हुए पाम ग्रीन बिल्डर के ऑफिस को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया जा रहा था पर इस बात की पुलिस को भनक तक नहीं लगी उधर जेसीबी मशीनों से पान ग्रीन के ऑफिस को ध्वस्त कर ऑफिस का मलवा उठाकर पाम ग्रीन कॉलोनी के परिसर की ही एक सड़क में ट्रकों के द्वारा डलवा दिया गया….
लगातार 3 घंटे तक दो जेसीबी मशीनों ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया पर सजग और सतर्क रहने वाली रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को इस बात की सूचना तक नहीं लगी यह बात अब लोगों के गले से नहीं उतर रही है
(पाम ग्रीन ऑफिस के निकट स्थित ऐश फर्नीचर का शोरूम)
बाद में इस बात की सूचना जैसे ही पाम ग्रीन के प्रबंधन को लगी उन्होंने इस बात की तत्काल सूचना पुलिस को दी और सूचना मिलने के कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने दो जेसीबी मशीनों और एक जेसीबी चालक को हिरासत में ले लिया है….
(पाम ग्रीन के इसी ऑफिस को रातों-रात जेसीबी मशीनों से किया गया ध्वस्त)
उधर पान ग्रीन प्रबंधन ने इस पूरे मामले में रामपुर जिले के नामी हिस्ट्रीशीटर अवतार सिंह गिल उर्फ तारु,ऐस फर्नीचर के मालिक विजय गाबा,रोहतास अग्रवाल,हल्द्वानी में स्थित नैनीताल मोटर शोरूम के मालिक भूपेश अग्रवाल और विनय अग्रवाल के खिलाफ नामजद तहरीर रुद्रपुर कोतवाली में सौंप दी है….
प्रिया शर्मा ने यह भी आरोप लगाया है कि पाम ग्रीन के ऑफिस में रखे हुए ₹255000 की नगद धनराशि ऑफिस में लगे हुए 4 एसी,कीमती फर्नीचर ,पंखे-अलमारी के अलावा सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर को भी मौके पर आए हथियारबंद लोग लूट कर फरार हो गए
साथ ही पाम ग्रीन की प्रबंधक प्रिया शर्मा ने यह भी आरोप लगाया है कि बीते देर रात पाम ग्रीन के ऑफिस को ध्वस्त करने से पहले मौके पर जो हथियारबंद लोग पहुंचे थे और उन्होंने सबसे पहले बंदूक की नोक पर ऑफिस की रखवाली करने वाले गार्ड को बंधक बनाकर गार्ड का अपहरण कर लिया और बाद में मौके पर मौजूद ऑफिस को जेसीबी मशीनों से ध्वस्त करवा दिया….
(पुलिस द्वारा कब्जे में ली गई जेसीबी मशीनें)
साथ ही प्रिया शर्मा ने अब पाम ग्रीन को ध्वस्त करने वाले आरोपियों से अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस को पूरे मामले की तहरीर सौंप दी है….
हम आपको बता देंगे पाम ग्रीन निर्माणाधीन कॉलोनी के मालिक पूर्व विधायक नारायण पाल के भाई भाजपा नेता मोहन पाल हैं….अब देखना यह है कि पुलिस इस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है|