POORAN RAWAT/EDITOR
बीते 12 अक्टूबर को रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने पार्षद प्रकाश धामी को मौत के घाट उतार दिया था और धामी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से अब यह पता चला है कि प्रकाश धामी को बदमाशों द्वारा ‘प्वाइंट ब्लैंक रेंज’ से गोली मारकर बेरहमी से हत्या की गई थी….आप इस एक्सरे रिपोर्ट में देख सकते हैं कि धामी के सर में दो गोलियां फंसी हुई दिखाई दे रही है,जबकि दूसरे एक्स-रे रिपोर्ट में प्रकाश धामी के छाती में दो गोलियां धंसी हुई दिखाई दे रही हैं….
दरअसल प्रकाश धामी की हत्या की वारदात को अंजाम देने जो शातिर बदमाश आए थे उन्होंने हर कीमत पर प्रकाश धामी को मौत के घाट उतारना था इसलिए अपराधियों ने प्वाइंट ब्लैंक रेंज से प्रकाश धामी को एक के बाद एक कई गोलियां मारकर मौके पर ही ढेर कर दिया….अब हम आपको बताते हैं कि प्वाइंट ब्लैंक रेंज आखिरकार होता क्या है….
दरअसल जब बेहद करीब या नजदीक से शरीर के किसी हिस्से को टारगेट कर गोली चलाई जाए तो उसे प्वाइंट ब्लैक रेंज कहा जाता है और ज्यादातर मामलों में प्वाइंट ब्लैक रेंजसे चलाई गई गोली से टारगेट अवश्य हिट होता है….आमतौर पर अपराधियों और आतंकवादियों को मारने के लिए पुलिस अथवा आर्म्ड फोर्सेज के जवान इसका इस्तेमाल करते हैं….इसलिए प्रकाश धामी की हत्या करने के लिए बदमाशों ने प्वाइंट ब्लैक रेंज का इस्तेमाल कर प्रकाश धामी के सर और छाती में एक के बाद एक कई गोलियां मारकर धामी को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया….
हम आपको बता दें कि बीते कुछ वर्ष पूर्व सितारगंज के शक्तिफार्म क्षेत्र में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रताप बिष्ट की भी ठीक इसी प्रकार दिनदहाड़े बदमाशों ने प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोलियां मारकर बेरहमी से हत्या कर दी थी और बाद में पुलिस ने प्रताप बिष्ट हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने वाले शूटरों को गिरफ्तार कर लिया था….
उधर अब धामी हत्याकांड के खुलासे के लिए ऊधमसिंहनगर जिला पुलिस की कई टीमों ने उत्तरप्रदेश के कई जिलों में भी डेरा डाल दिया और फिलहाल इस पूरे मामले पर पुलिस अधिकारियों का यह कहना है कि धामी हत्याकांड से जुड़े मामले को लेकर पुलिस के हाथ कुछ महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं और जल्द ही पुलिस इस हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर इस पूरे मामले का खुलासा कर देगी|
बेखौफ अपराधियों ने ‘प्वाइंट ब्लैंक रेंज’ से गोली मारकर की थी प्रकाश धामी की हत्या
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on