POORAN RAWAT/EDITOR
बीते 12 अक्टूबर को रुद्रपुर में दिनदहाड़े हुए पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड का आईजी कुमाऊं अजय रौतेला ने बेहद सख्ती के संज्ञान लिया है….आज रुद्रपुर पहुंचे आईजी कुमाऊं ने वारदात स्थल का पुलिस अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया….इस दौरान मौके पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडे और रुद्रपुर के भाजपा विधायक राजकुमार के भाई संजय ठुकराल भी मौजूद रहे….
(पुलिस अधिकारियों के साथ वारदात स्थल का निरीक्षण करते आईजी कुमाऊं अजय रौतेला और एसएसपी ऊधमसिंहनगर)
वारदात स्थल का निरीक्षण करने के बाद आईजी कुमाऊं रेंज अजय रौतेला ने प्रकाश धामी हत्याकांड की जांच से जुड़े सभी पुलिस अधिकारियों के एसएसपी कार्यालय में बैठक ली….जहां आईजी कुमाऊं ने बेहद सख्त लहजे में जल्द से जल्द प्रकाश धामी के हत्यारों को गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए….इसके अलावा बैठक में अजय रौतेला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर दलीप सिंह कुंवर को जिले में अपराध और अपराधियों पर सख्ती अंकुश लगाने के निर्देश भी दिए…. गौरतलब है कि प्रकाश धामी हत्याकांड के मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं|