POORAN RAWAT/EDITOR
(ओंकार सिंह,दिवंगत जिला आबकारी अधिकारी,हरिद्वार)
बीते 17 मार्च को आबकारी आयुक्त की बैठक में प्रतिभाग कर हरिद्वार लौट रहे हरिद्वार के जिला आबकारी अधिकारी ओंकार सिंह का वाहन मोहंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था….दुर्घटना में वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि ओंकार सिंह सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे और बाद में सभी घायलों को सहारनपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था….जहां से हालत बिगड़ने पर ओंकार सिंह को एअरलिफ्ट कर मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था और हालत में कुछ सुधार के बाद उन्हें बाद में सिनर्जी अस्पताल लाया गया था….जहां इलाज के दौरान ओंकार सिंह का निधन हो गया है….गौरतलब है कि ओंकार सिंह हरिद्वार में जिला आबकारी अधिकारी के पद पर तैनात रहने से पहले उधमसिंहनगर जिले में सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन के पद पर तैनात थे और बीते फरवरी माह में ओंकार सिंह हरिद्वार जिला आबकारी अधिकारी के पद पर तैनात हुए थे….ओंकार सिंह के निधन से आबकारी विभाग में शोक की लहर फैल गई है|
सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हरिद्वार के जिला आबकारी अधिकारी का हुआ निधन
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on