POORAN RAWAT/EDITOR
आमतौर पर लोगों की धारणा पुलिसकर्मियों के प्रति अच्छी नहीं होती है पर बीते 19 अक्टूबर को लखनऊ में दो जांबाज पुलिस कर्मियों ने जिस बहादुरी के साथ एक वाहन चोर को पकड़ने के लिए अपनी पूरी ताकत और जान लगा दी उसे देखकर पुलिस के प्रति आपकी धारणा भी बदल जाएगी….दरअसल उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थानाक्षेत्र के इंदिरानगर सेक्टर-19 में बीते 19 अक्टूबर की रात को बाइक चोरी कर भागने का प्रयास कर रहे एक शातिर चोर को गश्त पर निकले दो कांस्टेबलों द्वारा बेहद बहादुरी के साथ पकड़ने की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई….और अब इन जांबाज पुलिस कर्मियों की यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है…. देखिए कैसे देर रात गश्त पर निकले इन दो पुलिसकर्मियों ने एक पॉश कॉलोनी से बाइक चोरी कर मौके से भागने का प्रयास कर रहे इस शातिर चोर को पकड़ने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी…. यूपी पुलिस के सिपाही अनुराग और नितेश ने जैसे ही एक पॉश कॉलोनी से बाइक चोरी कर भागने का प्रयास कर रहे इस शातिर बाइक चोर को पकड़ा,देखिए कैसे यह बाइक चोर बाइक स्टार्ट कर काफी ताकत के साथ दोनों सिपाहियों से बचते हुए भागने की कोशिश करने लगा….
पर इन जांबाज सिपाहियों ने हार नहीं मानी और आखिरकार थोड़ी दूर सिपाहियों को घसीटते हुए आगे ले जाने के बाद यह शातिर बाइक चोर असंतुलित होकर सड़क पर गिर गया और फिर क्या था दोनों सिपाहियों ने बहादुरी और कड़ी मशक्कत के साथ इस शातिर चोर को काबू में कर लिया….बाद में इस पूरे मामले की सूचना मिलने पर अन्य पुलिसकर्मियों के मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस टीम ने इस शातिर चोर के साथ बाइक पर आए उसके अन्य दो साथी चोरों की तलाश के लिए काफी खोजबीन की पर बाइक सवार दोनों शातिर चोर पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर मौके से फरार होने में सफल हो गए….हम आपको बता दें कि शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार करने के दौरान यूपी पुलिस ये दो बहादुर पुलिसकर्मी घायल भी हुए पर बावजूद इसके अपनी पूरी जान लगा कर इन दोनों पुलिसकर्मियों ने मौके से चोर को भागने नहीं दिया….जिस तरीके से पूरी ताकत और ईमानदारी से अपने फर्ज को निभाते हुए यूपी पुलिस के इन दो जांबाज पुलिसकर्मियों ने इस शातिर चोर को पकड़ा….वह निश्चित रूप से बहादुरी से अपने कार्य को अंजाम देने के लिए देश के अन्य पुलिसकर्मियों को भी प्रेरणा देता रहेगा|