POORAN RAWAT/EDITOR

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का 26 अक्टूबर को रुद्रपुर आने का कार्यक्रम फिलहाल अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया है और अब मुख्यमंत्री नवंबर माह में रुद्रपुर आ सकते हैं….गौरतलब है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत 26 अक्टूबर को सीएम को रुद्रपुर आना था और गदरपुर में 25 एकड़ में बनने वाले नवीन मंडी स्थल के साथ ही रुद्रपुर के एएनझा इंटर कॉलेज की 18 एकड़ भूमि पर बने वाली नवीन गल्ला मंडी का शिलान्यास करना था….इसके अलावा मुख्यमंत्री को रुद्रपुर में कई विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करना था पर अपरिहार्य कारणों से मुख्यमंत्री का प्रस्तावित रुद्रपुर दौरा फिलहाल स्थगित हो गया है|
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का प्रस्तावित रुद्रपुर दौरा हुआ स्थगित….अब नवंबर माह में आने की संभावना
Recent Comments
on करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ











