बजट के अभाव में 1 साल में 28 लोगों की जीवन लीला समाप्त करने वाली जर्जर सड़क का निर्माण कार्य नहीं करवा पा रहे हैं राज्य के शिक्षा मंत्री
POORAN RAWAT/ EDITOR
उत्तराखंड राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के अपने ही विधानसभा क्षेत्र में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त गदरपुर-दिनेशपुर- मटकोटा सड़क मार्ग पर बीते 1 वर्ष में सड़क दुर्घटनाओं में अब तक 28 लोगों की मौतें हो चुकी हैं…. पर राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे अपनी ही विधानसभा क्षेत्र की जर्जर सड़क को बजट के अभाव में बीते 1 साल से नहीं बनवा पा रहे हैं…. हम आपको बता दें कि काफी लंबे संघर्ष और कई जन आंदोलनों के बाद 14.8 किलोमीटर लंबे गदरपुर- दिनेशपुर-मटकोटा सड़क मार्ग का निर्माण का टेंडर पहले तो सिडकुल ने 68 करोड़ों रुपए में एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी को दे दिया था और बाद में सड़क निर्माण का ठेका लेने वाली निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने पीआरएल प्रोजेक्ट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को सड़क निर्माण का काम दे दिया….घटिया गुणवत्ता के कारण 68 करोड़ों रुपए की लागत से बनी गदरपुर -दिनेशपुर- मटकोटा सड़क एक साल में ही बुरी तरह से क्षतिग्रस्त और जर्जर हो गई…. इस सड़क पर हुई दुर्घटनाओं में बीते 1 साल में 28 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है…. उधर इस पूरे मामले पर जब पत्रकारों ने स्थानीय विधायक एवं राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे से बात की तो डबल इंजन की सरकार के दबंग शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों के समक्ष बजट का रोना रो दिया
अब सवाल यह उठता है कि जब राज्य के शिक्षा मंत्री अपने ही विधानसभा क्षेत्र में बुरी तरह से जर्जर और क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण नहीं करवा पा रहे हैं तो राज्य के अन्य जनपदों में किस कदर विकास कार्य हो रहे होंगे यह आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं|