POORAN RAWAT/EDITOR
जी हां,ऊधमसिंहनगर जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की विशेष कृपा से इन दिनों रुद्रपुर के गंगापुर रोड की लगभग 8 एकड़ भूमि पर “आस्था एनक्लेव” नाम की एक अवैध कॉलोनी विकसित हो रही है….गंगापुर रोड पर अवैध रूप से बन रही इस कॉलोनी में विद्युत विभाग ने बिजली का कनेक्शन भी दे दिया है,कॉलोनी में रोड़ भी बनकर तैयार हो रही है और त्योहारों के सीजन में ग्राहकों को बेचने के लिए घर बनाने का काम भी युद्ध स्तर पर चल रहा….पर मजे की बात देखिए इस अवैध कॉलोनी का ना तो विकास प्राधिकरण से कोई नक्शा पास है और ना ही रेरा में रजिस्ट्रेशन है….
और सबसे बड़ी बात यह है कि कॉलोनाइजर द्वारा इस अवैध कॉलोनी का निर्माण पूरी तरह से कृषि भूमि पर कर राज्य सरकार को लाखों रुपए के राजस्व का चूना भी लगाया जा रहा है….अब सवाल यह उठता है कि जिला मुख्यालय रुद्रपुर के बीचों-बीच 8 एकड़ कृषि भूमि पर एक अवैध कॉलोनी पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाती है और क्यों स्थानीय राजस्व पटवारी और जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस बात की भनक तक नहीं लगती है?
इस अवैध कॉलोनी को विकसित करने वाले कॉलोनाइजर की हिम्मत तो देखिए कि वह बकायदा पोस्टर और बैनर लगाकर अपनी इस अवैध कॉलोनी का जमकर प्रचार भी कर रहा हैं….पर शायद जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारियों को यह दिखाई नहीं दे रहा होगा….जिला विकास प्राधिकरण न जाने क्यों इस पूरे मामले को लेकर आंख-कान बंद किए हुए हैं….
गांव-गांव और गली-गली घूम-घूम कर लोगों की दुकानों और मकानों का चालान काटने वाले जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को क्या रुद्रपुर के बीचों-बीच अवैध रूप से विकसित हो रही इतनी बड़ी कॉलोनी दिखाई नहीं दे रही है या फिर विकास प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों की विशेष कृपा से ही इस अवैध कॉलोनी में दिन-रात अवैध निर्माण का कार्य जोरों पर चल रहा है?
प्राधिकरण से नक्शा पास नहीं और रेरा में रजिस्ट्रेशन भी नहीं….बावजूद इसके बनकर तैयार हो गई अवैध कॉलोनी
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on