POORAN RAWAT/EDITOR
(देव होम्स कॉलोनी में चोरी की वारदात को अंजाम देने आए चोर सीसीटीवी में हुए कैद)
बीते 9 नवंबर को रुद्रपुर कोतवाली के बगवाड़ा क्षेत्र में स्थित देव होम्स कॉलोनी में एक ही दिन में चोरी की तीन बड़ी वारदातों को अंजाम देकर लगभग 35 लाख रुपए की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ करने वाले बेखौफ चोर अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं….उधर रुद्रपुर के भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल ने देव होम्स कॉलोनी में हुई चोरी की 3 बड़ी वारदातों को काफी गंभीरता से लेते हुए अब यह साफ कहा है कि देव होम्स जैसी कॉलोनी में लोगों को अपने खून पसीने की कमाई निवेश नहीं करनी चाहिए
दरअसल देव होम्स कॉलोनी में एक ही दिन में चोरी की तीन बड़ी वारदात के बाद देव होम्स कॉलोनी प्रबंधन को आड़े हाथों लेते हुए स्थानीय भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल ने यह साफ कहा कि देव होम्स कॉलोनी में सुरक्षा के कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं है और कॉलोनी परिसर में कई स्थानों पर तो बाउंड्री वॉल तक नहीं है…. साथ ही भाजपा विधायक ने यह भी आश्चर्य व्यक्त किया कि बड़ी-बड़ी कुर्सियों पर बैठे हैं अधिकारी कैसे देव होम्स जैसी कॉलोनी को विकसित करने की इजाजत दे देते हैं….
(राजकुमार ठुकराल,भाजपा विधायक रुद्रपुर)
विधायक ठुकराल का यह भी कहना है कि ऐसे कॉलोनी में आप कतई अपने खून पसीने की कमाई को निवेश ना करें जहां आपके बच्चे,परिवार और आपकी संपत्ति भी सुरक्षा नहीं है….हम आपको बता दें कि रुद्रपुर के काशीपुर रोड पर स्थित ग्राम बिंदुखेड़ा रोड पर भी देव होम्स के बैनर तले कई एकड़ भूमि पर एक कॉलोनी विकसित की जा रही है और बिंदुखेड़ा रोड पर देव होम्स द्वारा विकसित की जा रही कॉलोनी में आज तक बाउंड्री वॉल बनाने का काम पूरा नहीं हो सका है….
(देखिए….बगवाड़ा क्षेत्र में स्थित देव होम्स कॉलोनी में बाउंड्री वाल तक नहीं)
दरअसल अपने घर का सपना दिखाकर इन दिनों रुद्रपुर में गुणा-गणित से कम समय में ज्यादा पैसा कमाने वाले कुछ तथाकथित बिल्डर नियम-कानूनों को ताक पर रखकर विकास प्राधिकरण की बड़ी-बड़ी कुर्सियों पर बैठे अधिकारियों के आशीर्वाद से यहां-वहां कॉलोनी तो विकसित कर दे रहे हैं पर कॉलोनी परिसर में रहने वाले लोगों की सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम तथाकथित बिल्डरों द्वारा कॉलोनी परिसर में नहीं किए जा रहे हैं….जिस कारण शहर के दूरदराज क्षेत्रों में विकसित होने वाली ऐसी कालोनियों में सस्ते मकान और प्लॉट लेने वाले निवेशक को बाद में लाखों रुपए की आर्थिक हानि का सामना करना पड़ता है….
चलिए आर्थिक हानि एक बार हो भी जाए पर सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर विकसित हुई ऐसी कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को दुर्भाग्य की स्थिति पैदा होने पर जन हानि का सामना भी करना पड़ सकता है….इसलिए रुद्रपुर के दूरदराज क्षेत्रों में विकसित हो रही ऐसी कॉलोनियों में सस्ती प्रॉपर्टी और अपना घर का सपना देखने वाले निवेशकों को चिंतन-मनन और सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए बहुत ही सोच-समझकर अपने खून पसीने की कमाई को निवेश करना चाहिए|