POORAN RAWAT/EDITOR
(पंचवटी विला कॉलोनी में सुरक्षाकर्मी से पूछताछ करते हुए प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर एनएन पंत)
बीते 9 नवंबर को रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के बगवाड़ा में स्थित देव होम्स और ग्राम किरतपुर में स्थित पंचवटी विला कॉलोनी में चोरों के एक ही गिरोह ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था,यह बात रुद्रपुर कोतवाली पुलिस की प्रारंभिक जांच में प्रकाश में सामने आई है….एक ही दिन में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र की दो कॉलोनी में हुई चोरी की चार वारदातों को काफी गंभीरता से लेते हुए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर कोतवाली रुद्रपुर की कई पुलिस टीमें वारदात के खुलासे में लगी हुई हैं….
(पंचवटी विला कॉलोनी में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए सीसीटीवी में कैद हुए हथियारबंद चोर)
उधर आज रुद्रपुर के प्रभारी कोतवाल एनएन पंत ने पंचवटी विला कॉलोनी पहुंचकर कॉलोनी के सुरक्षाकर्मियों के साथ ही पीड़ित व्यक्ति से भी लंबी पूछताछ की….इस दौरान कोतवाल एनएन पंत ने कॉलोनी में चोरों के प्रवेश करने के रास्ते और वारदात स्थल का स्थलीय निरीक्षण भी किया….
(देव होम्स कॉलोनी में चोरी की वारदात को अंजाम देने आए चोरों की सीसीटीवी फोटो)
गौरतलब है कि बीते 9 नवंबर देव होम्स और पंचवटी विला कॉलोनी में चोरी की चार वारदातें हुई थी और देव होम्स कॉलोनी में तो चोरों ने चोरी की तीन बड़ी वारदातों को अंजाम देकर लगभग 35 लाख रुपए की नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है….
(पंचवटी विला कॉलोनी में चोरी की वारदात को अंजाम देने आए चोरों की सीसीटीवी फोटो)
9 नवंबर को एक ही दिन रुद्रपुर शहर की दो अलग-अलग कॉलोनियों में चोरों के एक ही गिरोह द्वारा चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया पर पंचवटी कॉलोनी में तो चोरी की वारदात को अंजाम देने आए चोर अपने साथ राइफल/सिंगल बैरल बंदूक भी लेकर आए थे….
(पंचवटी विला कॉलोनी में पीड़ित संजोग सक्सेना से पूछताछ करते हुए कोतवाल रुद्रपुर)
फिलहाल रुद्रपुर कोतवाली पुलिस एक ही दिन में चोरी की चार वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर चोरों की धरपकड़ और वारदात के खुलासे काफी मेहनत कर रही है….पर अब देखना यह होगा कि इस पूरे मामले में लोगों के खून-पसीने की कमाई पर हाथ साफ करने यह सभी शातिर चोर कब तक पुलिस की गिरफ्त में आते हैं ?